आदित्यपुर / Balram Panda: वार्ड संख्या 23, कल्पना पुरी स्थित वार्ड विकास केंद्र सह सामुदायिक भवन में सावन हरियाली कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया गया. यह कार्यक्रम पूर्व वार्ड पार्षद श्रीमती जूली महतो के नेतृत्व में संपन्न हुआ. कार्यक्रम में कॉलोनी की बड़ी संख्या में महिलाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया.
सांस्कृतिक कार्यक्रम के तहत नृत्य, संगीत और मनोरंजन का आयोजन किया गया. रात्रिभोज (डिनर) की भी विशेष व्यवस्था की गई थी. सावन के पावन अवसर पर पार्षद श्रीमती जूली महतो ने सुहागन महिलाओं को चूड़ियां, सिंदूर और बिंदिया भेंट कीं. इस पहल ने सभी महिलाओं को विशेष रूप से उत्साहित किया और कार्यक्रम में उत्सव का माहौल बना रहा.
वहीं, पूर्व पार्षद जूली महतो ने सभी उपस्थित महिलाओं का आभार व्यक्त किया और कहा कि ऐसे कार्यक्रम महिलाओं को आपस में जोड़ने और संस्कृति से जुड़े रहने का एक जरिया हैं. इस अवसर पर रूपा झा, अक्की अरचू, पल्लवी, गीता देवी, मंजू राव, ममता, कल्पना, सुनीता मिश्रा, अंजना, कल्याणी, बबीता कुमारी सिंह, नीलू सिंह, शोभा पांडे, आरती, रीना, चांदनी, सुमन शर्मा, सविता शर्मा समेत कई महिलाएं उपस्थित थीं.