होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

यशी फिल्म्स प्रोडक्शन की स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत स्टारर फिल्म “सुहाग के बंटवारा” का हुआ भव्य मुहूर्त

By Goutam

Published on:

 

सुहाग के बंटवारा

---Advertisement---

1
2
3
4
5
6
7
8
8
9
10
कार्यालय
mahto
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क: यशी फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर से आज भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक और धमाकेदार फिल्म की शुरुआत हो चुकी है. खूबसूरत अभिनेत्री स्मृति सिन्हा और अभिनेता अंशुमान सिंह राजपूत स्टारर फिल्म “सुहाग के बंटवारा” का भव्य मुहूर्त के साथ शूटिंग शुरू हो गयी है. इस फिल्म के निर्माता विनय सिंह, पंकज तिवारी और मोनिका सिंह हैं. फिल्म के निर्देशक प्रवीण कुमार गुडूरी है. यह एक पारिवारिक फिल्म है और फिल्म की कहानी पारिवारिक मूल्यों और संबंधों पर आधारित है, जो दर्शकों का दिल जीतने वाली है.

फिल्म को लेकर निर्माता और निर्देशक ने बताया कि “सुहाग के बंटवारा” एक अनूठी कहानी है जो दर्शकों को एक नया अनुभव देगी. फिल्म समाज के अनछुए पहलुओं को भी उजागर करेगी. उम्मीद है यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाएगी. वहीँ, स्मृति सिन्हा ने अपने उत्साह को व्यक्त करते हुए कहा, “मैं इस फिल्म का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं और उम्मीद करती हूं कि यह फिल्म दर्शकों के दिलों को छू जाएगी.” अंशुमान सिंह राजपूत ने कहा, “यह फिल्म मेरी अब तक की सबसे महत्वपूर्ण परियोजनाओं में से एक है और मैं इसके लिए पूरी मेहनत करूंगा.”

विदित हो कि फिल्म “सुहाग के बंटवारा” की कहानी सुरेन्द्र मिश्रा और विवेक मिश्रा ने लिखी है. फिल्म के सह निर्णता सी बी रमन,पी आर ओ रंजन सिन्हा हैं. फिल्म के प्रोडक्शन कंट्रोल विवेक हैं. फिल्म में स्मृति सिन्हा और अंशुमान सिंह राजपूत के साथ ऋचा दीक्षित, अनुप अरोड़ा, जे नीलम, श्रद्धा नवल मुख्य भूमिका में हैं. इस फिल्म को इस साल के अंत तक रिलीज करने का है.

फिल्म “सुहाग के बंटवारा” से जुड़े सभी लोग इसको लेकर बेहद उत्साहित हैं और दर्शकों को इस फिल्म से काफी उम्मीदें हैं. उनका मानना है कि यह भव्य मुहूर्त समारोह निश्चित रूप से भोजपुरी फिल्म उद्योग में एक नई ऊर्जा का संचार करेगा और “सुहाग के बंटवारा” दर्शकों के बीच अपनी खास जगह बनाएगी.

 

---Advertisement---

Leave a Comment