सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज थाने के द्वारा अवैध शराब पीने के आरोप में 4 शराबी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया हैl दिनांक 6/1/23 केस संख्या 7/23 बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त राजेश मिस्त्री, जो कि लोदीपुर जफरा, पुलिस पदाधिकारी भोगेंद्र पासवान के द्वारा थाना परिसर से गिरफ्तार किया गया। जिसको ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि की गई।
दिनांक 6/1/23 नारदीगंज थाना कांड संख्या8/23 धारा 37(c) बिहार मद्य निषेध एवं उत्पाद अधिनियम 2016 के प्राथमिकी अभियुक्त कपिल राजवंशी, रामू राजवंशी, राजकुमार राजवंशी, तीनों पंडपा थाना नारदीगंज पुलिस पदाधिकारी कृष्ण कुमार के द्वारा सभी को ब्रेथ एनालाइजर से शराब पीने की पुष्टि की गई। चारों आदतन शराबियों को आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।