सोशल संवाद/नवादा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नवादा जिले के नारदीगंज थाना क्षेत्र से पुलिस ने अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया है। वहीं शराब बेचने का आरोप में नारदीगंज बाजार से एक आरोपी की गिरफ्तार किया गया है।
मामले के संबंध में जानकारी देते हुए थाना परभारी ने बताया कि बीते 21/12/22 को खनन अधिकारी अपूर्व सिंह के द्वारा बन गंगा के पास से अवैध बालू लदा ट्रैक्टर जब्त किया गया है। इस मामले में ट्रैक्टर चालक राजाराम कुमार, घर पसय, केस संख्या 453/22 दर्ज किया गया।
वहीं एक अन्य मामले में 30 (a) उत्पाद अधिनियम 2016 दिनांक 17/12/22 केस संख्या 448/22 अभियुक्त संजीत कुमार उर्फ सोटल घर अब्दलपुर पड़रिया, शराब बेचने का आरोप में नारदीगंज बाजार से शाम 5 बजे पुलिस पदाधिकारी अंशु प्रभा ने गिरफ्तार किया है। जिसे आज न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।