सोशल संवाद/नालंदा (रिपोर्ट- विकास कुमार): नालंदा जिलाधिकारी शशांक शुभंकर की अध्यक्षता में शनिवार को धान अधिप्राप्ति जिला टास्क फोर्स की बैठक आहूत की गई। अब तक 223 पैक्सों एवं 12 व्यापार मंडल को धान अधिप्राप्ति की स्वीकृति प्राप्त है। जिला में अभी तक 8777 किसानों से कुल 61903 एमटी धान की अधिप्राप्ति की गई है।
अधिप्राप्ति किये गए धान से उसना चावल तैयार करने हेतु जिला में 17 उसना चावल मिलों का निबंधन किया गया है। इनमें से तैयार निबंधित मिलों का भौतिक सत्यापन सुनिश्चित कराते हुये अबतक 203 पैक्सों को विभिन्न 12 चावल मिलों के साथ सम्बद्ध किया गया है। अन्य तैयार उसना चावल मिलों का भी भौतिक सत्यापन सुनिश्चित करते हुए उपयुक्त मिलों को जिला टॉस्क फोर्स से सीएमआर हेतु चयनित किया जाएगा तथा इन मिलों के साथ पैक्सों को सम्बद्ध किया जाएगा।
जिन पैक्सों(32) द्वारा अभी तक मिल के साथ संबद्धता हेतु प्रस्ताव नहीं दिया गया है, उनसे 5 जनवरी तक अनिवार्य रूप से प्रस्ताव प्राप्त करने हेतु जिला सहकारिता पदाधिकारी को इस आशय का नोटिस संबंधित पैक्सों को निर्गत करने का निदेश दिया गया। मिल संबद्धता का प्रस्ताव नहीं देने वाले पैक्सों का लक्ष्य वापस लेते हुए दूसरे पैक्सों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा।
जिन पैक्सों द्वारा 7 जनवरी तक निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध कम से कम 40 प्रतिशत अधिप्राप्ति नहीं कि जाएगी, उनका लक्ष्य अन्य पैक्सों को हस्तांतरित कर दिया जाएगा। सभी प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी इस आशय का नोटिस संबंधित पैक्सों को निर्गत करेंगे।
लक्ष्य के विरुद्ध जिन प्रखंडों में 30 प्रतिशत से कम अधिप्राप्ति किया गया है, संबंधित प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी-(अस्थावां, बिंद, एकंगरसराय, इसलामपुर, करायपरशुराय, परवलपुर, एवं सरमेरा) से स्पष्टीकरण पूछने का निदेश दिया गया।
बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकारी शशि शंकर,वरीय उपसमहर्त्ता अधिप्राप्ति विवेक पटेल,जिला सहकारिता पदाधिकारी श्रीन्द्र नारायण, जिला प्रबंधक एसएफसी मो० शफ़ीक़, जिला कृषि पदाधिकारी संजय कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।