जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): खरसावां के भाजपाईयों ने ‘मेरा माटी, मेरा देश’ अभियान के तहत खरसावां के शहीद पार्क से मिट्टी संग्रह किया. इस संबंध में पूर्व विधायक मंगल सिंह सोय ने बताया कि शहीद पार्क की पवित्र मिट्टी को अमृत कलश में एकत्रित कर दिल्ली भेजा जायेगा. देश के विभिन्न क्षेत्रों से पवित्र मिट्टी को एकत्रित किया जा रहा है.
उन्होंने कहा कि कि मेरी माटी मेरा देश कार्यक्रम को शुरू करने का मुख्य उद्देश्य शहीद हुए वीरों को सम्मान देना है. अमृत कलश में लायी गयी मिट्टी का उपयोग नेशनल वार मेरोरियल के समीप ‘अमृत वाटिका’ का निर्माण किया जाएगा.
मंगल सोय ने बताया कि दिल्ली में नेशनल वार मेरोरियल के समीप बनने वाला ‘अमृत वाटिका’ ‘एक भारत,श्रेष्ठ भारत’ के प्रति प्रतिबद्धता का प्रतीक होगी.
इस दौरान मुख्य रुप से भाजपा जिलाध्यक्ष विजय महतो, विनोद सिंह, कुंवर बानरा, उदय सिंहदेव, मांगता गोप, लख कुमार महतो, लखीराम मुंडा, मंगल सिंह मुंडा, होपना सोरेन समेत काफी संख्या में पार्टी कार्यकर्ता उपस्थित थे.