जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): प्रखंड युवा कांग्रेस कमिटी के अध्यक्ष सूरज सामड के नेतृत्व में चांदनी चौक खरसावां में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं भारत रत्न प्रधानमंत्री स्वर्गीय लाल बहादुर शास्त्री की जयंती मनाई गई।
मौके पर उपस्थित युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कहा कि हमें आज गांधी जी एवं शास्त्री जी के बताए रास्ते सत्य एवं अहिंसा पर चलने की जरूरत है। कुछ लोग गांधी जी एवं शास्त्री जी के नाम को मिटाना चाहते हैं। साथ ही इस देश को तोड़ना चाहते हैं। हमें एकजुट होकर असत्य के खिलाफ लड़ना होगा एवं घर-घर जाकर गांधी जी एवं शास्त्री जी के बताए विचारों त्याग एवं बलिदान से रूबरू कराना होगा।
उन्होंने कहा कि गांधी जी ने सत्य एवं अहिंसा के दम पर अकेले ही पूरे देश में आंदोलन करके लोगों को एकजुट कर हमें आजादी दिलाई थी।देश में कुछ लोग नफरत फैलाने का काम कर रहे हैं। जिसे हम मोहब्बत से खत्म कर सकते हैं।
मौके पर आशीष बनर्जी,जीवन सिंह हेंब्रम, राजा दास,प्रकाश महतो,शिवा राऊत, वीरेंद्र नायक,मो मेराज,राजा राऊत, दिलीप महतो,सुमंत कुमार राऊत आदि युवा कांग्रेस के साथी उपस्थित थे।