जनसंवाद /जमशेदपुर: 19, 20 एवं 21 जनवरी को 73वां स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट आयोजित किया गया। यह खेल प्रतियोगिता गोलमुरी एवं बेल्डीह गोल्फ ग्राउंड में आयोजित किया गया था।
हर्ष पांडेय एवं विभूति अडेसरा ने 73वां स्टील सिटी गोल्फ टूर्नामेंट का ख़िताब अपने नाम किया। वहीं हर्ष पांडेय और साथ में पूनम दोषी ने बेस्ट गोल्फर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब जीता। जमशेदपुर गोल्फ के कैप्टेन डीबी सुंदरा रमण ने सभी विजेताओं को पुरस्कृत किया। जबकि धन्यवाद ज्ञापन दिग्विजय सिंह ने दिया।