होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

गालुडीह में दो दिवसीय फुटबॉल एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित, विजेताओं को खूंटपानी प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

गालूडीह

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के शुभ अवसर पर कुचाई प्रखंड अंतर्गत ग्रीन एथलेटिक्स क्लब गालुडीह-रेगाडीह की ओर से दो दिवसीय फुटबाॅल एवं खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित की गई.फुटबाॅल प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता के समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खूंटपानी प्रखंड प्रमुख सह जेबीकेएसएस के सक्रिय सदस्य सिद्धार्थ होनहागा एवं विशिष्ट अतिथि में बंदोलोहर पंचायत के मुखिया देवचरण हाईबुरू शामिल हुए।

फुटबाॅल प्रतियोगिता का फाइनल मैच युक्त क्लब तिलोपदा एवं नाईन स्टार तेजस ब्रदर्स के बीच खेला गया। जिसमें 1-0 गोल से तिलोपदा की टीम विजेता रही। विजेता टीम को खस्सी व एक भेड़ा एवं उपविजेता टीम तेजस ब्रदर्स को दो भेड़ा देकर अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया। वहीं तीसरे स्थान से लेकर आठवीं स्थान पर रहे टीमों को एक-एक भेड़ा देकर पुरस्कृत किया गया। इसके अलावा खेलकूद प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, छोटी बच्चियों का दौड़, लड़कियों का सुई धागा रेस, लड़कियों का बैलून फोड़, बच्चों का मेंढक रेस, बच्चों का चम्मच रेस, लड़कियों का हांडी फोड़ आदि प्रतियोगिता आयोजित की गई. जिसमें सफल प्रतिभागियों को कमेटी की ओर से पुरस्कृत किया गया।

इस दौरान प्रखंड प्रमुख सिद्धार्थ होनहागा ने कहा कि फुटबॉल प्रतियोगिता शहर में तो देखने को नहीं मिल रही है। आदिवासी गांव में फुटबॉल खेल प्रतियोगिता का आयोजन लगातार होते रहता है। उन्होंने कहा कि ये शारीरिक रूप से मजबूत लोगों का खेल है.इसमें हमारे आदिवासी युवा एक्सपर्ट हैं,इसलिए वे इस खेल को बड़े ही लगाव के साथ खेलते हैं। श्री होनहागा ने कहा कि फुटबॉल खेल को कोई जिंदा रखा है तो वह आदिवासी समाज और आदिवासी नौजवान.उन्होंने खिलाड़ियों से नशा पान से दूर रहने की अपील की।

मौके पर जय प्रकाश गागराई, हरिश्चंद्र बानरा, संजय हाईबुरू, चुम्बरू हाईबुरू, राजेश गागराई, भैरव चन्द्र दास, विश्वनाथ बांदिया, संजय गागराई, सुमित महतो आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment