होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

युवा कांग्रेसी नेता प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कुचाई में किया कालीचरण के पक्ष में जनसम्पर्क अभियान

By Goutam

Published on:

 

प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): युवा कांग्रेस के प्रदेश सचिव सह प्रभारी जिला अध्यक्ष प्रेमेन्द्र कुमार मिश्रा ने कुचाई प्रखंड के गोमियाडीह पंचायत के मेरोमजंगा, गोमियाडीह, बाडू, इचाडीह, कुदाडीह आदि गांव में जाकर इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी कालीचरण मुंडा को हाथ छाप पर बटन दबाकर विजयी बनाने की अपील की।

इसके साथ ही साथ कांग्रेस पार्टी द्वारा जारी किया गया कांग्रेस गारंटी कार्ड भी उक्त ग्राम के ग्रामीणों को देकर कहा कि कांग्रेस पार्टी द्वारा पांच न्याय 1. युवा न्याय 2. नारी न्याय 3. किसान न्याय4. श्रमिक न्याय 5. हिस्सेदारी न्याय के बारे में आम जनों के समक्ष रखा। उन्होंने कहा कि हाथ ही बदलेगा हालत, जिस प्रकार से मोदी सरकार ने उनके 10 साल के कार्यकाल में युवाओं, महिलाओं, किसानों तथा मजदूरों को ठगने का काम किया। देश अनभिज्ञ नहीं है।

मोदी जी ने कहा था कि हर वर्ष 2 करोड़ युवाओं को रोजगार दूंगा, महंगाई कम कर दूंगा, किसानों की आय दोगुनी कर दूंगा, हवाई चप्पल वालों को हवाई जहाज क्या सफर कराऊंगा। परंतु क्या इस मुद्दे पर मोदी जी के द्वारा कोई भी कार्य किया गया देश में बेरोजगारी चरम पर है युवा डिग्री लेकर के घूम रहे हैं, महिलाएं महंगाई की मार झेल रहे हैं किसान आत्महत्या कर रही हैं एवं श्रमिक पलायन को मजबूर हैं। इसलिए हमें अच्छे दिनों वाली सरकार नहीं चाहिए हमें वह पुराने दिनों वाली सरकार ही वापस लानी है l

मौके पर पूर्व प्रखंड अध्यक्ष बलभद्र महतो, जिला उपाध्यक्ष मनोज कुमार मुंडा, आई आलम, बीरेंद्र नायक सहित काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे।

 

---Advertisement---