होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

देश की जनता ने पीएम मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया, जमशेदपुर में लगी जीत की हैट्रिक : दिनेश कुमार

By Goutam

Published on:

 

पीएम मोदी

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर (रॉकी कुमार): भाजपा नित राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन को पूर्ण बहुमत मिलने सहित जमशेदपुर, राँची में भाजपा की हैट्रिक से गदगद पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने हर्ष व्यक्त किया है. कहा कि देश की जनता ने लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व पर भरोसा जताया है. उन्होंने राँची से संजय सेठ की लगातार दूसरी जीत और जमशेदपुर संसदीय सीट से विद्युत वरण महतो के टिकट की हैट्रिक पर विजयी प्रत्याशियों को बधाई दिया और जनता एवं पार्टी कार्यकर्ताओं के अथक मेहनत के प्रति आभार जताया.

मालूम हो कि जमशेदपुर से भाजपा प्रत्याशी की घोषणा होते ही सबसे पहले भाजपा नेता दिनेश कुमार ने दावा किया था कि विद्युत महतो हैट्रिक लगाएंगे और 2.5 लाख के बड़े अंतर से जीत दर्ज करेंगे. दिनेश कुमार ने सांसद श्री महतो एवं श्री सेठ को दूरभाष पर बधाई प्रेषित करते हुए जन आकांशाओं पर खरे होने का भरोसा जताया है.

पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष दिनेश कुमार ने भारतीय जनता पार्टी एवं राजग गठबंधन के विजयी सभी प्रत्याशियों को शुभकामना व्यक्त किया. कहा की इस विजय का श्रेय नरेंद्र मोदी की करिश्माई नेतृत्व के अतिरिक्त भाजपा के बूथ कार्यकर्ता एवं जनता जनार्दन की अथक मेहनत, कठिन परिश्रम को समर्पित है.

 

---Advertisement---