होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

सरयू राय ने किया बाल धर्नुधर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन, 9 से 14 साल के बच्चों को नियमित दिया जाएगा प्रशिक्षण, अनुपम सिंह बनाए गये चीफ कोच

By Goutam

Published on:

 

धर्नुधर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: जमशेदपुर पूर्वी के विधायक सरयू राय ने रविवार को सिदगोड़ा क्रीड़ा उद्यान में स्थित बाल धर्नुधर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र का उद्घाटन किया। यह तीरंदाजी केंद्र श्री राय की विधायक निधि से बना है। फीता काट कर उद्घाटन के तुरंत बाद श्री राय ने तीर-धनुष पर अपना हाथ आजमाया और टारगेट को हिट करने की कोशिश की। श्री राय ने उपस्थित बड़े-छोटे तीरंदाजों का हौसला भी बढ़ाया।

बाल धर्नुधर तीरंदाजी प्रशिक्षण केंद्र के चीफ कोच अनुपम सिंह ने बताया कि इस केंद्र को 9 से 14 साल तक के बच्चों को तीरंदाजी की बेसिक शिक्षा देने के उद्देश्य से चालू किया गया है। यहां बच्चों को नियमित तौर पर प्रशिक्षण दिया जाएगा। उनका ट्रायल भी यहीं होगा। उन्होंने बताया कि अभी विधायक निधि से चार तीरंदाजी किट खरीदे गये हैं। जरूरत हुई तो और किट भी खरीदे जा सकते हैं। उन्होंने फीस के बारे में बताया कि अभी यह तय नहीं हुआ है। हां, जो बच्चे भी यहां आकर सीखना चाहते हैं, उन्हें पंजीकरण करवा लेना चाहिए।

इस उद्घाटन समारोह में तीरंदाज सुखराज कौर, डी. काव्या, प्रज्ञा कुमारी, तेजस कुमार, राहुल करमकार, समीर लोहार, अलंकृता सिंह, राजवीर सिंह, अर्जुन सिंह, आयुष कुमार, आयुष सोनवर, अमन कुमार के साथ ही कोच प्रयागराज सिंह, सुशांतो पात्रो, प्रेमचंद मार्डी, जीतन महतो और तिलक महतो भी मौजूद रहे। कार्यक्रम में पूर्व ओलंपियन हरभजन सिंह भी मौजूद थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment