जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): चिड़चिड़ाती धूप व भीषण गर्मी से आम जनता के साथ स्कूली बच्चों की भी कठिनाई बढ़ा दी है। मालूम हो कि शुक्रवार को कुचाई प्रखंड क्षेत्र के अरूवां पंचायत अंतर्गत उत्क्रमित मध्य विद्यालय जिलिंगदा स्कूल के कक्षा सातवीं की बच्ची किरण हेंब्रम आपने क्लास रूम से पानी पीने के लिए निकली थी।
अचानक उसकी तबीयत बगड़ गया।व उल्टी करने लगी एवं बेहोश हो गई। वहीं आनन फानन में शिक्षकों ने एम्बुलेंस बुलाकर कुचाई सीएचसी भेजा।
उत्क्रमित मध्य विद्यालय के शिक्षक मोहन कुमार ने बताया कि गर्मी अधिक होने के कारण छात्रा को लु लगने की बात कही।