होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

चाकुलिया विधायक कार्यालय में युवा मोर्चा की बैठक आयोजित, विधायक समीर कुमार मोहंती हुए शामिल

By Goutam

Published on:

 

विधायक समीर कुमार मोहंती

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: चाकुलिया विधायक कार्यालय में युवा मोर्चा की बैठक आयोजित किया गया। इस बैठक में बहरागोड़ा विधायक समीर कुमार मोहंती शामिल हुए। मौके पर  उपस्थित युवाओं को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव के तैयारी में सभी जुट जायें।

इसके साथ ही उन्होंने सरकार द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को ग्रामीणों तक पहुंचाने का आग्रह किया। इस दौरान पंचायत स्तर पर युवा कमेटी का पुनर्गठन करने एवं प्रखंड स्तर पर युवा सम्मेलन करने का निर्णय लिया गया। सभी युवाओं ने आने विधानसभा चुनाव में पुनः बहरागोड़ा विधानसभा से विधायक समीर मोहंती को विधायक बनाने का संकल्प लिया।

मौके पर मुख्य रूप से प्रखंड प्रमुख धनंजय करूणामय, गोपन पड़ीहारी, वैद्यनाथ माहली, कालिदास हांसदा, राहुल महतो, राम बास्के, जीतेन हांसदा, कृष्णा नायक, जीतेन हेंम्ब्रम, विधान मांडी, सरोज पाल, दुर्गा हांसदा, मिथुन महतो, तिलोचन राणा, उज्जवल महतो, पिंटू प्रमाणिक, मनोज गोप, लालटू महतो, विप्लव हेंम्ब्रम, जन्मेजय महतो, बिमल मांडी, देव मुंण्डा, मनोज महतो, लखन मांडी, दुर्जधन पाल, अमूल्य महतो, मिठू नायक, सुमन मांडी, सुशांत हजारी, डोमन गोप, कांचन बारीक, तोतन खामराय, नव मुर्मू, पिंटू बेरा आदि उपस्थित थे।

 

---Advertisement---

Leave a Comment