जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां-कुचाई में रविवार को उमेश भरी गर्मी के बीच हुई झमाझम बारिश लोगों को थोड़ी राहत मिली है। रविवार को दोपहर 3 से 4 बजे के बीच हुई झमाझम बारिश से लोगों को गर्मी से थोड़ी राहत मिली है।
खरसावां कुचाई के आम जानताओं को तो भले ही हल्की बारिश से थोड़ी राहत मिली है। लेकिन किसान अभी भी काफी चिंतित हैं। किसानों को चिंता सता रही है कि बिना बारिश का खेती कैसे होगी व अपने परिवार का भरण पोषण कैसे कर पाएंगे? किसान अभी भी बारिश की आस में आसमान की ओर टकटकी लगाए बैठे हैं।