होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

जुगसलाई विधायक मंगल कालिंदी ने सदन में उठाया बोड़ाम एवं पटमदा में बिजली की समस्या  

By Goutam

Published on:

 

विधायक मंगल कालिंदी

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर : झारखंड विधानसभा सत्र के शून्यकाल के दौरान गुरुवार को अपनी बात रखते हुए विधायक मंगल कालिंदी ने बोड़ाम एवं पटमदा में बिजली की समस्या का मामला को उठाया। उन्होंने सदन के माध्यम से अपार लोकहित में उक्त अंचलों में बिजली गुल की समस्या से निजात पाने तथा विभाग द्वारा उपभोगताओं को ससमय बिल देने हेतु सरकार से मांग की है।

उन्होंने कहा कि जुगसलाई विधानसभा क्षेत्र अन्तर्गत बोड़ाम एवं पटमदा अंचल में बिजली गुल हो जाने की विकट समस्या है, जिस कारण ग्रामीण क्षेत्र के छात्र-छात्राओं को पठन-पाठन करने के साथ-साथ किसानों को भी अपने कृषि यंत्र चला पाने में काफी कठिनाईयों का सामना करना पड़ता है।

उन्होंने बताया कि बिजली गुल की समस्या से सबसे ज्यादा प्रभावित उक्त अंचल के पहाड़ो तथा जंगलों में रहने वाले अदिम जनजाति, सबर आदिवासी समुदाय के लोगों को होती है एक ओर जहाँ उक्त अंचल के लोग बिजली गुल रहने की समस्या से परेशान रहते है। वहीँ दूसरी ओर बिजली विभाग के द्वारा उपभोक्ताओं को ससमय बिजली बिल नहीं देने एवं 03 से 05 महीनों बाद बिजली विभाग द्वारा एक मुश्त बिजली बिल भेजने के साथ ही उपभोक्ताओं द्वारा बिजली बिल नहीं दे पाने की स्थिति में विभाग द्वारा बिना नोटिस के बिजली काट देने से लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है।

 

 

---Advertisement---

Leave a Comment