होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

पोटका विधायक संजीव सरदार के प्रयास से रंकिनी मंदिर एवं मुक्तेश्वरधाम हरिणा का होगा कायाकल्प, पर्यटन विभाग से 49.92 लाख की मिली स्वीकृति

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से प्रसिद्ध रंकिनी मंदिर जादूगोड़ा एवं मुक्तेश्वरधाम हरिणा का कायाकल्प किया जायेगा, जिसके लिये पर्यटन  पर्टयन विभाग से 49.92 लाख रूपये की स्वीकृति दिया गया है. इस राशि से दोनो स्थलों को सड़क किनारे स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जायेगा. इस योजना का जल्द शिलान्यास कर काम को धरातल पर उतार दिया जायेगा. इसकी जानकारी पोटका के विधायक संजीव सरदार ने शनिवार को क्षेत्र भ्रमण के दौरान जादूगोड़ा मे पत्रकारों को दिया.

विधायक श्री सरदार ने कहा कि झारखंड सरकार के पर्यटन विभाग की ओर से क्षेत्र के प्रसिद्ध स्थलों को विकास हेतू काम किया जा रहा है. रंकिणी मंदिर एवं मुक्तेश्वरधाम हरिणा को पर्टयन विभाग की ओर से सी कैटेगरी मे शामिल किया गया है, जो राज्य स्तरीय महत्व रखता है. यहां पर्यटन विभाग की ओर से प्रतिवर्ष एक करोड़ रुपये की लागत से विकास का काम किया जाना है.

इसी आलोक मे रंकिणी मंदिर एवं मुक्तेश्वरधाम मे स्ट्रीट लाईट का अधिष्ठापन किया जाना है. काम को शिलान्यास बहुत जल्द किया जायेगा, जिसके साथ ही स्ट्रीट लाईन लगाने का काम कर दिया जायेगा. उन्होंने कहा कि यहां स्ट्रील लाईट लगने के साथ ही दोनो प्रसिद्ध स्थल रात को भी जगमग करने लगेगी, जो निश्चित रूप से पर्यटकों को आकर्षित करेगा.

 

---Advertisement---

Leave a Comment