होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

11
12
13
previous arrow
next arrow

 

विधायक संजीव सरदार का प्रयास रंग लाया: सुंदरनगर से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक बनेगा 14.61 किमी रिंग रोड

By Goutam

Updated on:

 

---Advertisement---

sachdeva
sachdeva
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: पोटका के विधायक संजीव सरदार के प्रयास से पोटका विधानसभा के हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर के समीप नीलडुंगरी से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड बनाया जायेगा, जिसकी स्वीकृति झारखंड सरकार के कैबीनेट द्वारा दे दिया गया है. पथ निर्माण की कुल लंबाई 14.61 किमी है, जबकि निर्माण हेतू 99.94 करोड़ रुपया की प्रशसनिक स्वीकृति दिया गया है.

विदित हो कि हाता-टाटा मुख्य मार्ग सुंदरनगर से टाटानगर स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती थी, जिसके कारण आवश्यक कार्य मे जानेवाले लोगों को आपने गंतव्य स्थान तक पहुंचने मे काफी परेशानी होती थी. यहां रिंग रोड बनाये जाने की मांग हमेशा होती रही है. विधायक संजीव सरदार का यह चुनावी वादा भी रहा है. इसी को लेकर विधायक संजीव सरदार हमेशा मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन से मिलने के साथ रिंग रोड की मांग पर सरकार को पत्राचार करते रहे है. अंतत: झारखंड सरकार की कैबिनेट बैठक मे सड़क निर्माण की स्वीकृति दे दिया गया.

इन सड़क निर्माण को मिली स्वीकृति 

इस रिंग रोड में  स्वीकृति दिये गये आसपास के आठ सड़क एक साथ जुड़ेंगे, जिससे लोगों को अगावमन मे काफी सुविधा होगी.

(1) किताडीह-बागबेड़ा रिंग रोड (लं0-5.77 किमी)

(2) किताडीह सदर अस्पताल पथ (लं-0.570 किमी)

(3) घाघीडीह जेल से मतलाडीह पथ (लं-1.41 किमी)

(4) केरवाडुंगरी से जमशेदपुर मुख्य पथ (लं-1.12 किमी)

(5) केरवाडुंगरी से यूसीआईएल पथ (लं-2.55 किमी)

(6) जाहेरथान भुदरूडीह फुटबॉल मैदान से राजनगर जुसलाई पथ (लं-1.40 किमी)

(7) टाटा- ता मुख्य पथ तुरामडीह से बेयांगबील नीलडुंगरी पथ (लं-0.673 किमी)

(8) करनडीह चौक से शीतला चौक (परशुडीह मुख्य पथ) (लं-1.12 किमी)

कुल लंबाई-14.613 किमी) के 0.600 किमी पथांश को छोड़कर शेष लंबाई-14.013 कि०मी० को ग्रामीण कार्य विभाग से पथ निर्माण विभाग को हस्तांतरित करते हुए कुल लम्बाई-14.613 किमी के चौड़ीकरण एवं मजबूतीकरण/पुनर्निर्माण कार्य (पुल निर्माण, भू-अर्जन, युटिलिटी शिफ्टिंग, प्लानटेंशन एवं रीसेटलमैंट/रीहैबीलेशन सहित) हेतु रू 99,94,26,700/- (निन्यानवे करोड़ चौरानबे लाख छब्बीस हजार सात सौ रूपये) मात्र की प्रशासनिक स्वीकृति दी गयी है.

ऐतिहासिक काम, सिंहभूम के साथ-साथ ओडिशा के लोग होंगे लाभान्वित : संजीव सरदार
पोटका के विधायक संजीव सरदार ने झारखंड सरकार के कैबिनेट द्वारा सड़क निर्माण की स्वीकृति दिये जाने पर सरकार के प्रति अभार प्रकट किया है. विधायक श्री सरदार ने कहा कि सुंदरनगर से घाघीडीह-किताडीह होते हुये स्टेशन चौक तक रिंग रोड बनाया जाना सरकार का ऐतिहासिक काम है.

इस रिंग रोड के बन जाने से सिंहभूम के साथ-साथ ओडिशा के लोग लाभान्वित होंगे. क्योंकि हाता-टाटा मुख्य मार्ग पर सुंदरनगर से स्टेशन तक हमेशा जाम की स्थिति बनी रहती है, जिससे लोगों को काफी परेशानी होती थी, लेकिन अब रिंग रोड के बनने से किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं होगी. इस रिंग रोड में आसपास के आठ सड़क एक साथ जुड़ेंगे, जिससे अगावमन मे काफी सुविधा होगा.

 

 

---Advertisement---

Leave a Comment