जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): शुक्रवार व शनिवार की रात भी करीब 40 की संख्या में जंगली हाथियों के एक झूंड ने खरसावां के रामपुर, काशीडीह, टिनागोडा, बिटापुर, सोखानडीह आदि गांवों के पास स्थित खेतों में जा कर धान के फसल को खाने के साथ साथ पैरों तले रौंद कर बर्बाद किया.
टिनागोडा गांव में जंगली हाथियों ने खलियान में रखे धान के फसल को खाने के साथ साथ तितर बितर कर नष्ट कर दिया. इस दौरान कई पेड़ों को भी क्षति पहुंचाई. टिनागोडा गांव के पास एक चापाकल को भी क्षतिग्रस्त कर दिया. इससे किसानों को काफी नुकसान हुआ है. खरसावां वन क्षेत्र में पिछले चार दिनों से करीब 40 हाथियों का झुंड डेरा डाला हुआ है.
रात के वक्त जंगली हाथियों का यह झुंड खेत से लेकर घर के पास बने खलिहान में पहुंच कर धान के फसल को खाने के साथ साथ पैरों तले रौंद कर बर्बाद कर रहे है. किसानों ने हाथियों द्वारा किये गये फसल बर्बादी का मुआवजा देने की मांग की है.
ग्रामीणों ने बताया कि पिछले चार दिनों के दौरान हाथियों के झुंड ने अलग अलग गांवों में जा कर बडे पैमाने पर फसल बर्बाद किया है. वन विभाग की टीम ने हाथियों द्वारा किये गये नुकसान का जायजा लिया.