आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले के आदित्यपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बुधवार रात्रि करीब 8:40 बजे के आसपास टाटा- कांड्रा मुख्य मार्ग पर टीचर ट्रेनिंग के समीप अज्ञात वाहन की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
बता दे घटना की सूचना मिलते ही आदित्यपुर पुलिस मौके पर पहुँची और मृत व्यक्ति को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. जहां मृतक की पहचान पुलिस कर रही है, बताया जा रहा है कि विपरीत दिशा से आ रहे अज्ञात वाहन ने अज्ञात व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया जहां व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई. फिलहाल खबर लिखे जाने तक मृतक की पहचान अब तक नही हो पाई है.