खरसावां / Umakant Kar : विस में कोल्हान विश्व विद्यालय में कुलपति का पद लंबे समय से रिक्त होने का खरसावां विधायक दशरथ गागराई ने मंगलवार को विधान सभा के बजट सत्र के दौरान मामला उठाया. तारांकित प्रश्न के जरिये इस मामले को उठाते हुए विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि कुलपति का पद रिक्त होने से केयू में कार्य प्रभावित हो रही है.
उच्च एवं तकनीकी शिक्षा निदेशालय के ओर से लिखित उत्तर में कहा गया है कि राज्यपाल हस कुलाधिपति ने कोल्हान प्रमंडल के आयुक्त को प्रभारी कुलपति नामित किया है. नीतिगत मामलों पर निर्णय राज्यपाल के अनुमोदन से लिये जाने का निर्देश है. राज्यपाल सचिवालय के द्वारा कोल्हान विश्व विद्यालय के कुलपति की नियुक्ति की कार्रवाई प्रक्रियाधीन है.