खरसावां / Umakant kar: मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत कुचाई प्रखंड मुख्यालय में लाभुकों के बीच अनुदान पर नौ यूनिट जोडा बैलों का वितरण किया गया. बैलो का वितरण कुचाई प्रमुख गुडडी देवी एवं कुचाई पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी ने संयुक्त रूप से किया. मौके पर श्रीमति देवी ने कहा कि राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना ‘मुख्यमंत्री पशुधन योजना’ का उद्देश्य झारखंड के किसानों को आर्थिक रूप से समृद्ध करना है. पशुपालन पालन के द्वारा भी किसानों को आत्मनिर्भर बनाया जा सकता है.
उन्होंने कहा कि कुचाई में बकरा सूकर ब्रायलर, कुक्कुट पालन योजना तथा बत्तख चूजा योजना द्वारा भी ग्रामीण क्षेत्र के कृषकों एवं पशुपालक को लाभान्वित कर आय का वैकल्पिक साधन उपलब्ध कराते हुए उनकी आर्थिक स्थिति को सुढ़ करने के लिए प्रशासन कृत संकल्पित है. जबकि डॉ मार्डी ने कहा कि इस योजना के तहत हरिजन, आदिवासी और आदिम जनजाति समुदाय लोगों को 90 फीसदी अनुदान पर जोड़ा बैल दिया जा रहा है. इसमें लाभुक को मात्र 10 फीसदी राशि वापस करना होगा. आज जिस लाभुकों को जोड़ा बैल दिया गया है उसका बीमा भी तीन वर्षाे का है. जोड़ा बैल प्राप्त करने वाले लाभूक में मोयका गागराई, भवन उरावं, तुलसीदास मुंडा, लक्ष्मीकांत महतो, बुधू मुंडा, हरिनाथ मुंडा, दुखन मुंडा, सोगा हेम्ब्रम, केतु मुंडा शामिल है. इस दौरान मुख्य रूप से कुचाई प्रमुख गुडडी देवी, पशु चिकित्सा पदाधिकारी डॉ मोनिका मार्डी, धर्मेंद्र सांडिल, दिनेश महतो आदि उपस्थित थे.