कांड्रा चौका मुख्यमार्ग में चौका थाना अंतर्गत खूचीडीह कोहिनूर के समीप 22 वर्षीय बाबू लाल गोप को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. जिस कारण वे गंभीर रूप से घायल हो गए. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बाईक सवार युवक चौका से कांड्रा की ओर आ रहा था.
तभी तेज रफ्तार अज्ञात वाहन ने उसे टक्कर मार दी. टक्कर के बाद अज्ञात वाहन घटना स्थल से नौ दो ग्यारह हो गया. टक्कर से युवक को सिर में चोट आई है.
वही मौजूद डॉ गोपाल चंद्र महतो, कर्मू महतो, धरनीधर महतो ने घायल युवक की मदद की. जहां सूचना पर जीआरडीसीएल एम्बुलेंस घटना स्थल पे पहुंची और घायल को डॉ गोपाल चंद्र महतो, कर्मू महतो, धरनीधर महतो और जीआरडीसीएल एम्बुलेंस के सहयोग से टीएमएच भेजवाया गया.















