आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला-खरसावां जिले में कानून व्यवस्था पर एक बार फिर सवाल खड़े हो गए हैं. हाल के दिनों में जिले के अलग-अलग इलाकों में ब्लैक सीसा (काली फिल्म) लगी गाड़ियों में घूमते अपराधियों और संदिग्धों की गतिविधियाँ लगातार देखी जा रही हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि पुलिस की आँखों के सामने ही असामाजिक तत्व सरेआम अवैध धंधे जैसे—बालू, शराब और लॉटरी आदि कारोबार को अंजाम दे रहे हैं.
खास बात यह है कि इन गाड़ियों पर काली फिल्म के ज़रिए न केवल पहचान छुपाई जा रही है, बल्कि इस तकनीक का उपयोग अपराध को अंजाम देने में भी किया जा रहा है. क्षेत्रीय निवासियों ने प्रशासन से इस पर सख्त कार्रवाई की मांग की है. हालांकि पुलिस की ओर से अभी तक कोई ठोस कदम सामने नहीं आया है. इस पूरे मामले में यह सवाल खड़ा होता है कि आखिर इन गाड़ियों को किसकी शह पर छूट मिली हुई है? क्या प्रशासनिक तंत्र की मिलीभगत इसमें शामिल है या फिर सिस्टम की लापरवाही?