आदित्यपुर / Balram Panda: इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड मंडल कार्यालय, रांची के डीएसआरएच पंकज कुमार के द्वारा आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर, पान दुकान चौक ,आदित्यपुर में शुक्रवार को लक्की ड्रॉ के प्रथम पुरस्कार के विजेता कस्टमर सुभाष महतो को पुरस्कार स्वरूप हीरो मोटरसाइकिल प्रदान किया गया। इस अवसर पर अधिकारियों के द्वारा सुभाष महतो को मोटरसाइकिल के चाबी और फूलों के गुलदस्ता प्रदान किया गया। वही सुभाष महतो ने मोटरसाइकिल पा कर खुशी व्यक्त करते हुए कहा कि यह मेरा सौभाग्य है कि यहां से पेट्रोल खरीदने का पुरस्कार मिला है। इसके लिए पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर आरती कुमारी के प्रति आभार प्रकट करते हैं.
आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर आदित्यपुर से पेट्रोल खरीदने वाला कस्टमर लक्की ड्रा का बना विजेता : अभिनव कुमार
इंडियन ऑयल के सेल्स ऑफिसर अभिनव कुमार ने बताया कि इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड के तत्वाधान में मानसून फुटबॉल फीवर (डुरंड कप) 2024 25 का आयोजन किया गया था। डुरंड कप टूर्नामेंट के दौरान इंडियन ऑयल के चुनिंदा पेट्रोल पंप में लक्की ड्रा का आयोजन किया गया था। इसमें राजनगर निवासी सह कस्टमर सुभाष महतो ने आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर आदित्यपुर से पेट्रोल खरीदा और लक्की ड्रा में भाग लिया था, इसी लक्की ड्रा के तहत सुभाष महतो ने लक्की ड्रा का भाग्यशाली विजेता बने और उन्हें पुरस्कार स्वरूप हीरो मोटरसाइकिल प्रदान किया गया है.
मैं हमेशा इसी पेट्रोल पंप से पेट्रोल खरीदता हूं : सुभाष महतो
लक्की ड्रा के भाग्यशाली विजेता सुभाष महतो ने कहा मैं हमेशा यहां से ही पेट्रोल खरीदता हूं क्योंकि इस पेट्रोल पंप में सही से तेल मिलता है और यहां का स्टाफ का सर्विस भी बहुत अच्छा है। उन्होंने कहा कि मैं राजनगर के निवासी होने के बावजूद भी जब भी पेट्रोल खरीदने की बात आता है तब मैं आदित्यपुर आकर आशियाना फ्यूल एंड सर्विस सेंटर से ही तेल खरीदा हूं। उन्होंने कहा कि आशियाना पेट्रोल पंप के प्रोपराइटर के द्वारा लक्की ड्रॉ आयोजन कर उपहार स्वरूप जो हीरो का मोटरसाइकिल प्रदान किया गया है उसके लिए मैं आभार प्रकट करता हूं.
मौके पर इंडियन ऑयल के पदाधिकारी अश्विनी कुमार मीणा, संजोग प्रसाद और तुषार महतो के अलावे प्रोपराइटर आरती कुमारी, मुकेश कुमार, राकेश कुमार, ममता खरे, अंजली कुमारी, राम पदम महतो, जगन्नाथ महतो सहित काफी संख्या में डीलर्स और कस्टमर मौजूद थे.