आदित्यपुर / Balram Panda: सरायकेला जिले में पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के कारण खड़कई नदी का जलस्तर तेजी से बढ़ गया है. इसका सीधा असर अदित्यपुर नगर निगम के वार्ड संख्या 11 अंतर्गत आने वाली भाटिया बस्ती पर देखने को मिल रहा है, जहां कई घरों में पानी घुस गया है. स्थिति इतनी गंभीर हो चुकी है कि लोगों को घर छोड़कर सुरक्षित स्थानों पर जाने को मजबूर होना पड़ा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि बारिश और नदी के बढ़ते जलस्तर से पूरे इलाके में भय का माहौल बना हुआ है. घरों में पानी घुस जाने से जरूरी सामान भीग चुके हैं और कई परिवारों को भोजन, पीने के पानी और बिजली जैसी बुनियादी सुविधाओं की भारी कमी का सामना करना पड़ रहा है.
video..
सबसे चिंता की बात यह है कि अब तक कोई भी प्रशासनिक अधिकारी या नगर निगम का प्रतिनिधि स्थिति का जायजा लेने नहीं पहुंचा है. न ही किसी प्रकार का राहत कार्य शुरू किया गया है। स्थानीय निवासियों ने प्रशासन से मांग की है कि राहत और बचाव कार्यों को जल्द से जल्द शुरू किया जाए, ताकि और नुकसान से बचा जा सके.
स्थानीय समाजसेवी संगठनों ने भी प्रशासन से अपील की है कि पानी निकासी की व्यवस्था की जाए और प्रभावित लोगों को जरूरी सहायता मुहैया करायी जाए