होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

आदित्यपुर नगर निगम के सभी 35 वार्डों में स्थाई छठ घाट निर्माण को लेकर प्रशासक से मिले पुरेंद्र…

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

01 (48)
02 (50)
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda: नगर निगम अंतर्गत सभी 35 वार्ड में स्थाई छठ घाट( डीप बोरिंग या जल स्रोत के निकट) के निर्माण की मांग को लेकर आदित्यपुर- गम्हरिया विकास समिति का एक प्रतिनिधिमंडल आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह के नेतृत्व में आदित्यपुर नगर निगम के प्रशासक श्री रवि प्रकाश से मिलकर एक ज्ञापन सौपा.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने स्थानीय प्रतिष्ठित आर्किटेक्ट द्वारा निर्मित एक मॉडल छठ घाट का ड्राइंग, डिजाइन, मटेरियल एस्टीमेट की कॉपी भी सुविधा के लिए प्रशासक आदित्यपुर नगर निगम को सोपा.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक को बतलाया कि आदित्यपुर नगर निगम की कुल आबादी लगभग 2.5 लाख हैl 50000 से ज्यादा हाउसहोल्ड हैl नगर निगम क्षेत्र तीन तरफ से खरकई नदी से घिरा हुआ है. खरकाई नदी में आदित्यपुर तरफ नदी का चौड़ा पाट (बेड) है, जहां छठव्रती माता बहन बड़ी संख्या में छठ व्रत करती हैंl खरकाई नदी के जमशेदपुर तरफ पानी रहने के कारण बड़ी संख्या में कदमा, शास्त्री नगर, बिष्टुपुर, जुगसलाई इत्यादि जगहों से छठव्रती एवं श्रद्धालु आदित्यपुर खड़कई नदी के तरफ छठ पर्व बनाने के लिए आते हैंl इस कारण खरकई नदी आदित्यपुर तरफ काफी भीड़ हो जाती है.

इसके अलावे कई घरों में बड़े बुजुर्ग के कारण लोगों को खरकाई नदी जाने में दूर पड़ता है एवं दिक्कत होती हैl ऐसे में लोग स्थानीय स्तर पर कई बरसों से अपने-अपने घर के सामने मैदान में अस्थाई गड्ढा करके छठ घाट का निर्माण करते हैं एवं पूजा भी करते हैं.

पुरेंद्र नारायण सिंह ने प्रशासक श्री रवि प्रकाश से मांग किया कि आदित्यपुर नगर निगम अंतर्गत वार्ड- 32 के रोड नंबर- 15 मैदान, रोड नंबर- 16/17 के पार्क, रोड नंबर- 15 पश्चिम तरफ डीप बोरिंग के निकट, रोड नंबर- 19 सामुदायिक भवन के निकट, रोड नंबर- 18 हनुमान मंदिर परिसर सहित सभी 35 वार्ड में दो- दो स्थाई छठ घाट का निर्माण छठ पूजा 2025 से पूर्व कराया जाए.

प्रतिनिधि मंडल के बातों को सुनने के बाद प्रशासक श्री रवि प्रकाश ने त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्यपालक अभियंता को प्राक्कलन बनाने का निर्देश दियाl साथ ही उन्होंने कहा कि छठ पूजा से पूर्व यथासंभव स्थान पर स्थाई छठ घाट का निर्माण कराया जाने की पूरी कोशिश की जाएगीl एवं अन्य सभी स्थानों पर भी एक निश्चित समय सीमा के भीतर स्थाई छठ घाट का निर्माण सुनिश्चित किया जाएगा.

प्रशासक को ज्ञापन देने वालों में पूर्व पार्षद संदीप साहू, उमाशंकर राम, रामजी शर्मा, देव प्रकाश, एसडी प्रसाद, रामानंद भक्त, सत्येंद्र प्रभात, प्रमोद गुप्ता, युवा राजद जिला अध्यक्ष उदित यादव, संतोष कुमार यादव, प्रभास कुमार झा, नकुल गोप, सिमरन मेहरा, श्याम कुमार यादव, विनोद शर्मा, संजय शर्मा, रविंदर सिंह साहित अन्य लोग शामिल थे.

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment