सरायकेला-खरसावां पुलिस को 2 अगस्त 2025 को गुप्त सूचना प्राप्त हुई थी कि प्रतिबंधित भाकपा (माओवादी) संगठन के नक्सलियों द्वारा कुचाई थाना क्षेत्र के दलभंगा ओपी अंतर्गत ग्राम सिकरम्बा के पास पहाड़ी इलाके में गोला-बारूद छिपाकर रखा गया है. सूचना के अनुसार यह सामग्री सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने और उनके अभियानों में बाधा उत्पन्न करने के उद्देश्य से वर्षों पूर्व छिपाई गई थी.
इस सूचना के आधार पर सरायकेला-खरसावां पुलिस के नेतृत्व में चाईबासा पुलिस, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ और एसएसबी की एक संयुक्त टीम द्वारा 2 अगस्त को सिकरम्बा ग्राम के आसपास के जंगल और पहाड़ी क्षेत्रों में सघन सर्च अभियान चलाया गया.
अभियान के दौरान टीम को एक पहाड़ी क्षेत्र में स्टील कंटेनर में छिपाकर रखे गए चावल के पांच प्लास्टिक बैग बरामद हुए. इन बैगों में कुल 125 किलोग्राम अमोनियम नाइट्रेट पाउडर मिला, जो प्रत्येक बैग में 25 किलोग्राम मात्रा में था. यह सामग्री नक्सलियों द्वारा विस्फोटक बनाने के उद्देश्य से छिपाई गई थी. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए बम निरोधक दस्ते की मदद से मौके पर ही इसे नष्ट कर दिया गया.
पुलिस ने इस मामले में विधिसम्मत कार्रवाई शुरू कर दी है. संयुक्त अभियान में शामिल सुरक्षा बलों की सजगता और तत्परता से एक बड़ी साजिश को समय रहते विफल कर दिया गया.