आदित्यपुर / Balram Panda: आदित्यपुर इंडस्ट्रियल एरिया फेज-तीन में मंगलवार को एक बड़ी दुर्घटना होते-होते टल गई. घटना क्रॉस कंपनी के समीप घटी, जहां एक लोडेड ट्रेलर अनियंत्रित होकर चलने लगा और आसपास खड़ी आधा दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलों को कुचल दिया.
गनीमत रही कि इस दौरान कोई व्यक्ति बाइक के समीप नहीं था, जिससे एक बड़ी अनहोनी टल गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रेलर में चालक मौजूद नहीं था और वाहन खड़ा था। बताया जा रहा है कि चालक ने ट्रेलर का हैंड ब्रेक नहीं लगाया था, जिसके कारण भारी वाहन ढलान पर अपने आप सरकने लगा.
स्थानीय लोगों की तत्परता से ट्रेलर को रोका गया और तुरंत कंपनी प्रबंधन व पुलिस को सूचना दी गई. घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने प्रशासन से इंडस्ट्रियल एरिया में सुरक्षा मानकों को सख्ती से लागू करने की मांग की है.
प्रशासन और कंपनी प्रबंधन से उठे सवाल
यह घटना सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़ा करती है। भारी वाहनों के संचालन में लापरवाही भविष्य में गंभीर दुर्घटनाओं को न्योता दे सकती है. स्थानीय नागरिकों व मजदूरों ने अपील की है कि पार्किंग और ब्रेकिंग सिस्टम की नियमित जांच सुनिश्चित की जाए.