सरायकेला / Balram Panda : जिले के गम्हरिया प्रखंड अंतर्गत दुग्धा गांव में आदिवासी बॉयज क्लब द्वारा आयोजित एक दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह उत्साहपूर्वक संपन्न हुआ. इस अवसर पर ग्रामीणों, युवाओं और खेल प्रेमियों की बड़ी भागीदारी देखी गई.
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में झारखंड मुक्ति मोर्चा (झामुमो) के सरायकेला विधानसभा प्रत्याशी गणेश माहली शामिल हुए. उन्होंने खिलाड़ियों से मुलाकात कर उनका उत्साहवर्धन किया और अपने हाथों से विजेता, उपविजेता सहित अन्य टीमों को पुरस्कार, ट्रॉफी और प्रशस्ति पत्र प्रदान किए.
वहीं, अपने संबोधन में गणेश माहली ने कहा, आदिवासी समाज का इतिहास केवल संघर्षों तक सीमित नहीं है, बल्कि खेल, संस्कृति और प्रतिभा से भी समृद्ध है. हमारे युवा यदि सही दिशा और अवसर पाएं, तो राज्य और देश दोनों का नाम रौशन कर सकते हैं. उन्होंने यह भी कहा कि आने वाले समय में सरायकेला क्षेत्र में ग्रामीण खेल प्रतिभाओं को आगे लाने के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे. झामुमो की सरकार ने हमेशा युवाओं, खिलाड़ियों और ग्रामीण विकास को प्राथमिकता दी है. मेरा प्रयास रहेगा कि हर पंचायत स्तर पर खेल का आधारभूत ढांचा खड़ा किया जाए,
समारोह में अन्य वक्ताओं ने कहा कि ऐसे आयोजन न केवल युवाओं में खेल भावना को बढ़ावा देते हैं, बल्कि सामाजिक एकता और समरसता का भी प्रतीक बनते हैं. उन्होंने आदिवासी बॉयज क्लब की आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए बधाई दी और भविष्य में भी इस परंपरा को जारी रखने की अपील की.
ग्रामीणों और स्थानीय खिलाड़ियों ने भी गणेश माहली की उपस्थिति को प्रेरणादायक बताया और उम्मीद जताई कि क्षेत्र के विकास में उनकी भूमिका सक्रिय और दूरदर्शी रहेगी.