राजनगर / Balram Panda: जन कल्याण समिति, बतरबेड़ा द्वारा आयोजित दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का समापन समारोह आज हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ. समापन अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि सरायकेला विधानसभा क्षेत्र के भावी प्रत्याशी गणेश माहली ने शिरकत की और खिलाड़ियों सहित समिति के सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया.
गणेश माहली ने अपने संबोधन में कहा कि खेल न केवल युवाओं की ऊर्जा को सकारात्मक दिशा देता है, बल्कि सामाजिक एकता और भाईचारे को भी मजबूत करता है. उन्होंने ग्रामीण क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने की आवश्यकता पर ज़ोर देते हुए कहा कि यदि उन्हें जनसेवा का अवसर मिला, तो सरायकेला क्षेत्र के हर गाँव में खेल सुविधा, मैदान और प्रशिक्षण की व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी.
समारोह में विजेता और उपविजेता टीमों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण कर सम्मानित किया गया. माहली ने खिलाड़ियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ देते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों से ग्रामीण प्रतिभाओं को मंच मिलता है, जो आगे चलकर राज्य और देश का नाम रोशन कर सकते हैं.
स्थानीय ग्रामीणों और युवाओं ने भी गणेश माहली की उपस्थिति का स्वागत करते हुए उन्हें क्षेत्र की समस्याओं से अवगत कराया. माहली ने आश्वस्त किया कि वे जनभावनाओं के अनुरूप विकास के मुद्दों को प्राथमिकता देंगे.
कार्यक्रम के अंत में जन कल्याण समिति ने सभी अतिथियों, प्रतिभागियों और दर्शकों के प्रति आभार प्रकट किया.