सरायकेला / Balram Panda: राहर गोडा गांव में मंगलवार को पारंपरिक श्रद्धा और उल्लास के साथ लख्खी पूजन का भव्य आयोजन किया गया. कार्यक्रम में ग्रामीणों की भारी उपस्थिति ने इसे एक यादगार उत्सव में बदल दिया.
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में झामुमो युवा मोर्चा के जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन, युवा नेता रविंद्र बास्के तथा दीपक कुमार सिंह विशेष रूप से उपस्थित रहे. गांव के उत्साही युवाओं द्वारा गुलदस्ता भेंट कर मुख्य अतिथियों का गर्मजोशी से स्वागत किया गया.
पूरे आयोजन की विशेषता रहा बच्चों द्वारा प्रस्तुत सांस्कृतिक नृत्य कार्यक्रम, जिसमें पारंपरिक और आधुनिक नृत्यों की सुंदर प्रस्तुति ने सभी दर्शकों का मन मोह लिया. बच्चों का आत्मविश्वास और कला प्रदर्शन सराहनीय रहा.
वहीं, मुख्य अतिथि भुगलु सोरेन ने अपने संबोधन में कहा की ऐसे धार्मिक एवं सांस्कृतिक आयोजन समाज में एकता, भाईचारा और सांस्कृतिक चेतना को सुदृढ़ करते हैं. युवाओं को चाहिए कि वे समाज की सेवा में सदैव तत्पर रहें और अपनी सांस्कृतिक विरासत को संभाल कर रखें.
बता दे पूरे आयोजन के दौरान गांव में भक्ति, उल्लास और सामूहिक ऊर्जा का अद्भुत संगम देखने को मिला. ग्रामीणों, खासकर महिलाओं और युवाओं की सक्रिय भागीदारी ने कार्यक्रम को सफल बनाया. अंत में समिति की ओर से सभी आगंतुकों और प्रतिभागियों को धन्यवाद ज्ञापित किया गया.