जनसंवाद, जमशेदपुर: लोकआस्था के महापर्व छठ को लेकर शहर में श्रद्धा और भक्ति का माहौल देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में जंबू अखाड़ा समिति की ओर से भालूबासा स्थित श्री श्री विजय बंजरग मंदिर परिसर में आज विशेष सूप वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
समिति द्वारा प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी यह आयोजन पूरे उत्साह और सेवा भाव के साथ संपन्न हुआ। कार्यक्रम के दौरान कुल 301 छठ व्रतियों के बीच सूप व पूजन सामग्री का वितरण किया गया। सूप में गन्ना, अमरूद, नारियल, सेब, नींबू समेत अन्य आवश्यक पूजन सामग्री रखी गई थी।
समिति के सदस्यों ने बताया कि यह आयोजन छठ व्रतियों के प्रति सम्मान और सहयोग की भावना से किया जाता है ताकि वे इस महापर्व को निर्बाध रूप से संपन्न कर सकें। साथ ही समिति ने जानकारी दी कि इस वर्ष भी स्लैग रोड स्थित पारंपरिक छठ स्थल पर सेवा शिविर लगाया जाएगा, जहां श्रद्धालुओं और व्रतियों को आवश्यक सामग्री व सहयोग उपलब्ध कराया जाएगा। समिति ने सभी श्रद्धालुओं से अपील की है कि वे छठ पर्व को श्रद्धा, स्वच्छता और सामूहिक एकता के साथ मनाएं।
इस अवसर पर जंबू अखाड़ा के संरक्षक बंटी सिंह, लाइसेंसी रणबीर मंडल, अध्यक्ष बृज किशोर, रश्मि चौधरी, सपना सिंह, रूपा सिंह, काकुली मुखर्जी, आरती मुखी, रंजिता रॉय, सुलोचना दास, सविता दास, सविता सिन्हा, ऋतु मुखी, नमिता दास, प्रहलाद लोहरा, अभिजीत घोष, सुमित सिंह, रवि विश्वनाथ, मनीष पासवान, केशव राव, अशोक दास, दिनेश राव, महेश तिवारी, रवि राव, आकाश प्रसाद, बीरू सिंह, पप्पू कुमार एवं समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का समापन छठ व्रतियों के मंगलकामना और जयघोष के साथ किया गया।
















