आदित्यपुर / Balram Panda : थाना क्षेत्र अंतर्गत सरकारी बांग्ला स्कूल के समीप अवैध टाल संचालन का मामला सामने आया है. बताया जा रहा है कि इस टाल में स्क्रैप (कबाड़) की खरीद-बिक्री खुलेआम की जा रही है, जिससे स्थानीय निवासियों का जीना मुश्किल हो गया है. लोगों ने आशंका जताई है कि इस अवैध कारोबार के कारण क्षेत्र में असामाजिक तत्वों का जमावड़ा बढ़ रहा है, जिससे आसपास के माहौल पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ रहा है.
स्थानीय लोगों का कहना है कि सरकारी बांग्ला स्कूल इस अवैध टाल से महज़ 100 मीटर की दूरी पर स्थित है. प्रतिदिन सैकड़ों बच्चे स्कूल आते-जाते हैं, और टाल परिसर के आसपास संदिग्ध गतिविधियों का बना रहना बच्चों की सुरक्षा के लिए गंभीर चिंता का विषय है.
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, उक्त अवैध टाल का संचालन फारूक नामक व्यक्ति द्वारा किया जा रहा है, जो जमशेदपुर का रहने वाला बताया गया है. क्षेत्रवासियों ने आरोप लगाया है कि इस तरह के अवैध कारोबार के संचालन में किसी न किसी प्रभावशाली व्यक्ति या तंत्र का संरक्षण प्राप्त है, तभी इतनी खुली गतिविधियाँ संभव हो पा रही हैं.
स्थानीय नागरिकों ने जिला प्रशासन और पुलिस विभाग से मांग की है कि वे तत्काल इस पूरे प्रकरण की जांच कर कार्रवाई सुनिश्चित करें, ताकि स्कूल परिसर के आसपास सुरक्षित और स्वच्छ वातावरण बहाल हो सके. साथ ही बच्चों की सुरक्षा और क्षेत्र की शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस की नियमित गश्त भी आवश्यक बताई गई है.














