होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
previous arrow
next arrow
03 (29)
previous arrow
next arrow

 

कुचाई के लोप्सो जंगल में अवैध शराब फैक्ट्री ध्वस्त, पुलिस ने 80 पेटी नकली शराब और 1600 लीटर स्प्रिट बरामद 

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): कुचाई प्रखंड क्षेत्र अंतर्गत ग्राम लोप्सो के जंगल में शुक्रवार को अवैध एवं नकली शराब निर्माण की बड़ी फैक्ट्री का पुलिस ने भंडाफोड़ किया। पुलिस अधीक्षक को मिली गुप्त सूचना के बाद इस कार्रवाई के लिए एक विशेष छापामारी टीम गठित की गई थी।

कुचाई थाना से रवाना हुई टीम जैसे ही चिन्हित स्थल पर पहुंची, वहां मौजूद 2–3 व्यक्ति पुलिस को देखते ही घने जंगल का लाभ उठाकर फरार हो गए। सशस्त्र बल ने उनका पीछा किया, परंतु वे जंगल के अंदरूनी हिस्सों की ओर भागकर निकलने में सफल रहे।

मौके से भारी मात्रा में अवैध सामग्री बरामद
तलाशी के दौरान पुलिस ने बड़े पैमाने पर नकली शराब निर्माण सामग्रियाँ बरामद कीं, जिसमें शामिल हैं—

  • 80 पेटी से अधिक नकली विदेशी शराब
  • 1020 लीटर तैयार अंग्रेजी शराब
  • 200 लीटर क्षमता के 8 बड़े ड्रमों में 1600 लीटर स्प्रिट
  • विभिन्न ब्रांडों के स्टिकर और लेबल
  • खाली बोतलों, कैप और पैकिंग कार्टन
  • शराब बनाने के उपकरण और तिरपाल
  • 20–20 लीटर के जारों में भरी संदिग्ध शराब
  • एक स्कॉर्पियो वाहन

प्रारंभिक जांच से यह स्पष्ट हुआ है कि जंगल के भीतर संगठित तरीके से बड़े पैमाने पर नकली विदेशी शराब तैयार की जा रही थी और इसे बाजार में सप्लाई करने की तैयारी चल रही थी। इस संबंध में कुचाई थाना कांड संख्या 49/2025 दर्ज कर उत्पाद अधिनियम एवं 63 कॉपीराइट एक्ट के तहत आगे की विधिक कार्रवाई प्रारंभ कर दी गई है।

पुलिस पूरे नेटवर्क का भंडाफोड़ करने में जुट गई है और अन्य संभावित स्थलों की भी जांच की जा रही है। फरार व्यक्तियों की पहचान कर गिरफ्तारी हेतु अभियान जारी है। बरामदगी की मात्रा से साफ है कि लोप्सो जंगल में एक बड़े पैमाने की अवैध शराब उत्पादन इकाई संचालित थी, जिसे पुलिस ने पूरी तरह ध्वस्त कर दिया है।

इस छापेमारी अभियान का नेतृत्व अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी समीर कुमार सवैया ने किया। उनके साथ थाना प्रभारी पु.अ.नि. नरसिंह मुंडा, पु.अ.नि. सामंत कुमार दास, कुचाई थाना सैट–2 के सशस्त्र बल जवान शामिल थे।

 

---Advertisement--- 

 

Related Post

Leave a Comment