जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के लोसोदिकी गांव, जो कि विधायक दशरथ गागराई का पैतृक गांव है, वहां नव युवक संघ के तत्वावधान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बच्चों, युवाओं एवं महिलाओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और खेल मैदान में उत्साह का माहौल देखने को मिला।
इस खेलकूद प्रतियोगिता में बच्चों का दौड़, बच्चियों का दौड़, लड़कों व लड़कियों का दौड़, जवानों का दौड़, बेलून फोड़, हांडी फोड़, रिंग रेस, सुई-धागा रेस, जलेबी रेस, चम्मच रेस, बिस्किट रेस, डांस प्रतियोगिता, रिले रेस, सामान्य ज्ञान, गणित रेस, जूता रेस, साइकिल रेस सहित कई रोचक एवं पारंपरिक खेलों का आयोजन किया गया।
प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं विशिष्ट अतिथि समाजसेवी बासंती गागराई उपस्थित हुए। अतिथियों ने सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन करते हुए विजेता एवं उपविजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने कहा कि खेलकूद युवाओं को अनुशासन सिखाता है, उनमें टीम वर्क और नेतृत्व क्षमता विकसित करता है। खेल न केवल शारीरिक एवं मानसिक स्वास्थ्य को बेहतर बनाता है, बल्कि युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की नींव भी रखता है। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन ग्रामीण क्षेत्रों में छिपी प्रतिभाओं को सामने लाने का सशक्त माध्यम हैं।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से समाजसेवी बासंती गागराई, तेलाईडीह पंचायत की मुखिया सीनी गागराई, मनोज गागराई, दुर्भाषा प्रधान दुबराज महतो, धनसिंह तियू, लक्ष्मीकांत महतो, बादल गागराई सहित नव युवक संघ के सदस्य, बड़ी संख्या में स्थानीय ग्रामीण एवं खेल प्रेमी उपस्थित थे।



















