जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट- उमाकांत कर): सरायकेला खरसावां जिला अंतर्गत कुचाई प्रखंड क्षेत्र के बंदोलोहर पंचायत भवन में शनिवार को प्रखंड प्रशासन की ओर से आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार शिविर का आयोजन किया गया।शिविर में खरसावां विधायक दशरथ गागराई एवं परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप दोराईबुरु शामिल हुए।
कार्यक्रम का विधिवत उद्घाटन स्थानीय विधायक दशरथ गागराई परियोजना निदेशक आईटीडीए संदीप दोराईबुरु विधायक प्रतिनिधि अनूप सिंह देव भरत सिंह मुंडा बीडीओ साधुचरण देवगम थाना प्रभारी चंदन कुमार मुखिया देवचरण हाईबुरु करम सिंह मुंडा राम सोय ने दीप प्रज्वलित कर किया।
शिविर में शिक्षा स्वास्थ्य पेयजल मनरेगा पेंशन आवास बिजली आपूर्ति श्रम कृषि पशुपालन जाति प्रमाण पत्र आय प्रमाण पत्र सामाजिक सुरक्षा योजनाओं सर्वजन पेंशन जैसे सभी विभागों के अलग-अलग स्टोर लगाकर ग्रामीणों से आवेदन प्राप्त किया गया। शिविर में अधिकतर अबूआ आवास योजना के लिए आवेदन प्राप्त हुई है।
मौके पर विधायक श्री गागराई ने कहा कि मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने गांव के अंतिम व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचने के लिए तीसरे चरण का शिविर पूरे राज्य में 24 नवंबर से ही शुरू की है।उन्होंने कहा कि छूते हुए लोगों को अबुआ आवास योजना का लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा कि राज्य के हेमंत सरकार पंचायत में लोगों को विभिन्न योजनाओं का सीधे लाभ दे रही है। ताकि ग्रामीण इस शिविर में ज्यादा से ज्यादा योजनाओं का लाभ उठा सके। विधायक ने विभिन्न लाभुकों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से बीपीओ कुंदन बाजपेई, प्रखंड समवन्यक मनोरंजन माझी, अंचल निरीक्षक फुल कुमारी सोय, लेखापाल कमल रजक, प्रखंड लिपिक सुबोध टुडू, कनिय अभियंता सुमित कवि, प्रखंड अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह मुंडा, समाजसेवी मुन्ना सोय, पंचायत सचिव देवराज पात्र, नीरज कुमार, राजकुमार साहू, गोदाधर सतपति, दीपनाथ मार्डी, कृष्ण मोहन महतो, तिलोक प्रसाद महतो आदि उपस्थित थे।