सावन में टाटा से देवघर और सुल्तानगंज जाने वाले कांवरियों के लिए ‘शंकर-पार्वती’ की AC बस सेवा शुरू, जानें पूरी डिटेल

शंकर-पार्वती
Follow Us

जनसंवाद डेस्क: यदि आप सावन के पवित्र महीने में बाबाधाम और सुल्तानगंज जाने की तैयारी कर रहे हैं तो यह आपके लिए बड़े काम की खबर है। अब आपको सुल्तानगंज और देवघर जाने के लिए ना ही ट्रेन के लम्बे वेटिंग का इंतजार करना होगा, और ना ही ट्रेन में धक्कामुक्की खाने की जरूरत है। कई बार तो ट्रेन में सीट नहीं मिलने के कारण लोगों को अपनी यात्रा भी स्थगित करनी पड़ जाती थी, लेकिन अब ऐसा नहीं होगा। क्योंकि सावन में कांवरियों की सुविधा के लिए जमशेदपुर से सुल्तानगंज के बीच ‘शंकर-पार्वती’ की लक्जरी एसी बस सेवा का परिचालन शुरू हुआ है

शंकर-पार्वती की AC बस सेवा शुरू 

जी हाँ, आपने बिलकुल सही पढ़ा है, पुरुलिया बस स्टैंड मानगो से खुलने वाली ‘शंकर-पार्वती’ बस के संचालकों के द्वारा यह लक्जरी AC बस सेवा शुरू की गई है। मानगो बस स्टैंड से यह बस प्रतिदिन शाम 6 बजे और 7 बजे रवाना होती है। एक बस जो शाम 6 बजे खुलती है जो पुरुलिया, धनबाद, देवघर और असरगंज होते हुए सुबह 6 बजे सुल्तानगंज पहुँचती है। वहीं दूसरी बस शाम के 7 बजे मानगो बस स्टैंड से खुलती है जो देवघर होते हुए भागलपुर तक जाती है। इस बस में 2x 2 AC सीट के अलावा 15-15 स्लीपर सीट की भी व्यवस्था है।

शंकर-पार्वती

प्रतिदिन शाम में खुलती है बस 

वहीं सुल्तानगंज से प्रतिदिन यह बस शाम 5 बजे रवाना होकर देवघर शाम 8 बजे देवघर पहुँचती है, जबकि जमशेदपुर सुबह 6 से 6.30 बजे तक पहुँचती है। तो देर किस बात की है, आज ही आप नीचे बताये गए नंबर पर संपर्क कर आपना सीट बुकिंग कर सकते है, या रेड बस के वेबसाइट या एप पर जाकर ऑनलाइन भी बुकिंग कर सकते है।

यह भी पढ़ें: अहले सुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंजा मानगो पूल, आपसी रंजिश में कई राउंड फायरिंग, खोखा बरामद

टाइम टेबल 

टाटा से खुलने का समय शाम 6 बजे
देवघर पहुँचने का समय रात 11 बजे
सुल्तानगंज पहुँचने का समय सुबह 5.30 बजे से 6.00 बजे
भागलपुर पहुँचने का समय सुबह 6.30 बजे
भागलपुर से खुलने का समय शाम 8 बजे
सुल्तानगंज से खुलने का समय शाम 5 बजे
देवघर पहुँचने का समय रात 8 बजे
टाटा आने का समय सुबह 6 से 8.30 बजे

 

इन नंबरों पर करें बुकिंग 

टाटा 887311820, 870906982, 9631145876
देवघर 9113126212
सुल्तानगंज 99319994370
धनबाद 9308496188
चाईबासा 9661268813

 

Related News
Advertisement