होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

जल प्रबंधन में अडानी सीमेंट अव्वल; अंबुजा सीमेंट और एसीसी ने जल सकारात्मकता में किया नेतृत्व स्थापित

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow
हाईलाइट्स  
  • अंबुजा सीमेंट्स 8 गुना वाटर पॉजिटिव है और एसीसी लिमिटेड 2 गुना वाटर पॉजिटिव
  • अंबुजा सीमेंट्स जल सुरक्षा में अपने नेतृत्व के लिए सीडीपी 2021 की ‘ए’ लिस्ट में जगह बनाने वाली विश्व स्तर पर एकमात्र सीमेंट निर्माता कंपनी है।
  • अंबुजा सीमेंट्स ने दो जिलों के 50 गांवों में सामुदायिक तालाबों से गाद निकाल कर 166 मिलियन लीटर अतिरिक्त जल भंडारण क्षमता का निर्माण किया है।
  • एसीसी का लक्ष्य अपनी सतत विकास योजना के तहत 2030 तक 5 गुना वाटर पॉजिटिव बनना है।

सोशल संवाद/मुंबई: अडानी सीमेंट की सीमेंट और निर्माण सामग्री कंपनियों- अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी लिमिटेड ने भारत में पानी की कमी के मुद्दे को दूर करने के लिए पिछले दो दशकों में जल संरक्षण संबंधी अनेक कदम उठाए हैं। जल संरक्षण से जुड़ी ऐसी पहल को पुरस्कार भी मिले हैं।

अंबुजा सीमेंट्स और एसीसी ने अपनी सीएसआर पहल के माध्यम से जागरूकता पैदा करने और समुदायों को कृषि के लिए पानी के सतत उपयोग के बेहतर तरीकों पर शिक्षित करने का लक्ष्य भी सामने रखा है। दोनों कंपनियां अपने समुदायों के दैनिक घरेलू उपभोग के लिए स्वच्छ पेयजल की उपलब्धता भी सुनिश्चित करती हैं और इन कंपनियों ने कई वर्षों से वर्षा जल संचयन के लिए विभिन्न परियोजनाओं को लागू किया है।

कंपनियों ने सक्रिय रूप से अपनी प्रक्रियाओं को ऑप्टिमाइज करते हुए मीठे पानी की खपत को रोकने का हरसंभव प्रयास किया है। इसी दिशा में कदम उठाते हुए कंपनियों ने अपने संचालन के भीतर जल संरक्षण, कटाई और पुनर्चक्रण को बढ़ावा देकर और समुदायों में जल संचयन संरचनाओं को भी बढ़ावा दिया है।

अजय कपूर, सीईओ, सीमेंट बिजनेस ने कहा, ‘‘एक जिम्मेदार कॉर्पोरेट नागरिक और राष्ट्र-निर्माता के रूप में, सस्टेनेबिलिटी को हमने अपने कारोबार के केंद्र में रखा है और जल संसाधन विकास हमारे प्रमुख फोकस क्षेत्रों में से एक है। हम अपनी कई संरक्षण पहलों के माध्यम से स्वच्छ पेयजल तक लोगों की पहुंच को बढ़ाने और पानी जैसी महत्वपूर्ण जरूरतों को पूरा करके समुदाय के जीवन को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, जो अच्छाई के साथ समुदायों के लिए समृद्धि के निर्माण के हमारे बड़े दर्शन के अनुरूप हैं।’’

विश्व स्तर पर, अंबुजा सीमेंट्स एकमात्र ऐसी सीमेंट निर्माता कंपनी है जिसे सीडीपी 2021 में सर्वश्रेष्ठ ‘ए’ स्कोर के साथ जल सुरक्षा में अपने नेतृत्व के लिए मान्यता दी गई है। इन पहलों को अन्य के साथ-साथ आईसीसी सामाजिक प्रभाव पुरस्कार, राष्ट्रीय जल मिशन पुरस्कार, 11वां राष्ट्रीय पुरस्कार और फिक्की पुरस्कार सहित कई और सम्मान प्राप्त हुए हैं। पिछले साल अंबुजा सीमेंट्स ने एटीई चंद्रा फाउंडेशन के साथ मिलकर राजस्थान के पाली जिले और महाराष्ट्र के विदर्भ क्षेत्र के चंद्रपुर जिले में वार्षिक मानसून के मौसम में पारंपरिक जल निकायों का कायाकल्प किया था। इस तरह के प्रयासों से 50 गांवों में सामुदायिक तालाबों की सफाई कर 166 मिलियन लीटर अतिरिक्त जल भंडारण क्षमता का निर्माण किया गया है।

जामथल ग्राम पंचायत, गगल, हिमाचल प्रदेश के बिरयाही गांव में एसीसी ने पीने के पानी की पाइपलाइन बिछाकर और प्रति व्यक्ति प्रति दिन 120 लीटर की आपूर्ति करके समुदाय को व्यापक राहत पहुंचाई है, जबकि जल मिशन के तहत प्रति व्यक्ति प्रति दिन 55 लीटर पानी का स्टैंडर्ड तय किया गया है। अक्टूबर 2022 में, एसीसी ने लगभग 150 लोगों को पानी की आपूर्ति के लिए 1000 मीटर पाइप बिछाए।

एसीसी ग्रामीण समुदायों में पानी की उपलब्धता बढ़ाने के लिए लगातार सहयोगी प्रयास कर रही है। एसीसी की डब्ल्यू.ए.एस.एच. ऐसी ही एक पहल है जो ग्रामीण भारत में समुदायों को पीने के लिए, स्वच्छता और सफाई जैसे उद्देश्यों के लिए पानी उपलब्ध कराने पर केंद्रित है। इसका उद्देश्य नए जल संसाधनों का कायाकल्प, पुनर्स्थापन और निर्माण करना भी है।

आज, अंबुजा सीमेंट और एसीसी दोनों समाज को वापस लौटाने की दिशा में काम करते हुए अपनी वाटर पॉजिटिविटी के लिए पहचानी जाती हैं। एसीसी 2 गुना पानी सकारात्मक है और 2030 तक 5 गुना बढ़ने के लिए प्रतिबद्ध है। जबकि अंबुजा सीमेंट पहले ही 8 गुना पानी सकारात्मकता हासिल करने वाली एकमात्र सीमेंट कंपनी बनकर मानदंड स्थापित कर चुकी है।

 

---Advertisement---

Related Post