सरायकेला / Balram Panda: जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने लोगों का जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. मिट्टी के घरों और झुग्गी-झोपड़ियों के गिरने से कई परिवारों का आशियाना छिन गया है. हालात इतने गंभीर हो गए हैं कि दर्जनों परिवार खुले आसमान के नीचे रहने को मजबूर हो गए हैं.
स्थिति की गंभीरता को देखते हुए टाटा फाउंडेशन और झारखंड मुक्ति मोर्चा युवा मोर्चा की ओर से आदित्यपुर नगर निगम क्षेत्र के कुलुपटांगा बस्ती स्थित स्कूल परिसर में राहत सामग्री वितरण अभियान चलाया गया. इस दौरान लगभग 500 प्रभावित परिवारों के बीच तिरपाल का वितरण किया गया, जिससे वे अस्थायी तौर पर बारिश से खुद को बचा सकें.
राहत कार्य का नेतृत्व कर रहे झामुमो युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष भुगलु उर्फ डब्बा सोरेन ने कहा, की हमारा उद्देश्य सिर्फ तिरपाल देना नहीं, बल्कि संकट की घड़ी में हर पीड़ित के साथ खड़ा रहना है. जल्द ही हम सभी बाढ़ पीड़ितों के बीच खाद्य सामग्री का वितरण भी करेंगे। यह अभियान लगातार जारी रहेगा.
कार्यक्रम के दौरान युवा मोर्चा जिला अध्यक्ष भुगलु सोरेन, युवा महिला मोर्चा अध्यक्ष सुशीला तांती, संगठन सचिव गुरमीत सिंह, किसान मोर्चा सचिव सुभाष महतो, अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष मोहर्रम अली, सोना मनी लोहार, मुन्नी तियु, रवि पाड़िया समेत कई पार्टी कार्यकर्ता और पदाधिकारी उपस्थित थे. वहीं, स्थानीय लोगों ने राहत पहुंचाने वाले सभी संगठनों का आभार प्रकट किया और प्रशासन से भी शीघ्र स्थायी सहायता की मांग की है.