आदित्यपुर / Balram Panda: टाटा वर्कर्स यूनियन के सहायक सचिव नीतेश राज के पिता एवं टाटा स्टील परिवार से लंबे समय तक जुड़े रहे स्वर्गीय नागेंद्र प्रसाद का श्राद्ध कर्म सोमवार को आदित्यपुर-2 स्थित एलआईजी (रो)–48, साईं मंदिर के समीप आवास पर श्रद्धा एवं शांति के वातावरण में संपन्न हुआ. इस अवसर पर राजनीतिक, औद्योगिक, सामाजिक एवं श्रमिक संगठनों से जुड़े बड़ी संख्या में लोगों ने पहुंचकर स्व. प्रसाद की तस्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी.
उल्लेखनीय है कि लगभग 80 वर्षीय नागेंद्र प्रसाद का बीते 28 दिसंबर को हृदयाघात से निधन हो गया था. उनका परिवार वर्षों से टाटा स्टील से जुड़ा रहा है. उनके बड़े पुत्र राजेश कुमार टाटा स्टील में अधिकारी हैं, जबकि छोटे पुत्र नीतेश राज टाटा स्टील के कर्मचारी होने के साथ-साथ टाटा वर्कर्स यूनियन में सहायक सचिव के रूप में सक्रिय भूमिका निभा रहे हैं.
श्राद्ध कर्म के दौरान उपस्थित लोगों ने स्व. नागेंद्र प्रसाद को एक सरल, कर्मठ और सामाजिक मूल्यों से जुड़े व्यक्तित्व के रूप में याद किया. वक्ताओं ने कहा कि उन्होंने अपने जीवन से परिवार, समाज और श्रमिक वर्ग को संस्कार, अनुशासन और सेवा का संदेश दिया.
इस अवसर पर आदित्यपुर नगर परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष पुरेंद्र नारायण सिंह, अरका जैन यूनिवर्सिटी के निदेशक अमित श्रीवास्तव, टाटा वर्कर्स यूनियन के अध्यक्ष संजीव कुमार चौधरी, महासचिव सतीश सिंह, डिप्टी प्रेसिडेंट शैलेश कुमार सिंह, उपाध्यक्ष शाहनवाज आलम, कोषाध्यक्ष आमोद दुबे, सहायक सचिव श्याम बाबू, प्रमोद कुमार, कांग्रेस नेता रामाश्रय प्रसाद, मजदूर नेता राकेश्वर पांडे, विजय खान, जूसको अध्यक्ष रघुनाथ पांडे, महामंत्री अंजनी पांडे, टाटा मोटर्स महामंत्री आर.के. सिंह, कांग्रेस नेता अजय सिंह, चेंबर अध्यक्ष मानव केडिया, आरबीबी सिंह, झारखंड अल्पसंख्यक आयोग की उपाध्यक्ष ज्योति माथारू, अंबुज पांडे, संजीव श्रीवास्तव, लाल बहादुर सिंह, प्रिंस सिंह, विनोद राय, ए.के. श्रीवास्तव, रवींद्रनाथ चौबे, जिला पार्षद परितोष सिंह, टाटा स्टील बीपी सेफ्टी राजीव मंगल, जुबिन पलिया, राहुल दुबे, पंकज कुमार सिंह, भाजपा नेता सतीश शर्मा, सुधीर चौधरी सहित कई राजनीतिक, सामाजिक एवं श्रमिक संगठनों के पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग उपस्थित रहे.
श्रद्धांजलि सभा में उपस्थित जनों ने शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए दिवंगत आत्मा की शांति की कामना की.




























