होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

 

 

आदित्यपुर : टीएमसी के युवा जिलाध्यक्ष बाबू तांती ने महान स्वतंत्रता सेनानी स्व० मुकुंद राम तांती की 122वी जयंती मनाई….

By Balram Panda

Published on:

 

---Advertisement---

dasrath gaagrai win_
sanjiv win
previous arrow
next arrow

आदित्यपुर / Balram Panda : नगर-निगम वार्ड 20 स्थित मुकुंद राम तांती चौक पर शुक्रवार को स्व० मुकुंद राम तांती की 122वीं जयंती बाबू तांती के नेतृत्व में मनाई गई. जयंती समारोह में विभिन्न राजनीतिक दल एवं समाजसेवी शामिल हुए. श्री तांती ने कहा कि स्व० मुकुंद राम अपने संपूर्ण जीवन काल में समाज के दबे कुचले लोगों को उनके हक और अधिकार के लिए आवाज बुलंद करने का काम किया करते रहे. स्व० मुकुंद राम तांती आजाद भारत के प्रथम बहरागोड़ा विधानसभा के विधायक भी रह चुके थे.

 

श्री तांती ने बताया स्व० मुकुंद राम झारखंड पार्टी के नेता के साथ टिस्को जोड़ा माइंस के मजदूर यूनियन के अध्यक्ष भी थे. इतना ही नहीं झारखंड अलग राज्य की लड़ाई में भी उनकी सहभागिता रही थी. पान गुरु मुकुंद राम तांती कभी भी जात-पात भेद-भाव और धर्म की राजनीतिक नहीं की. वे हमेशा समाज हित में रहकर कार्य किए है. 

 

मौके पर टीएमसी युवा जिला अध्यक्ष विशेष कुमार उर्फ बाबु तांती, जिला अध्यक्ष उत्तम पात्रों, समाज सेवी कौशलेन्द्र कुमार, हरिनंदन पहान, रामु मुंडा, सरोज साहु, मुबारक मोमीन, रामु सिह, किशन सोनकर, सरोज साह, सुधिर पान, सुरज तांती, चंद्रशेखर दास, किरीशा भंज, अरुण पात्रो, अनिल तांती, संजीव महतो, आदि उपस्थित रहे.

 

---Advertisement---

Related Post

Leave a Comment