जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर) : खरसावां विधानसभा क्षेत्र के खुंटपानी प्रखंड अंतर्गत आहाबुरु फुटबॉल मैदान में गणतंत्र दिवस के अवसर पर प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी सारना फुटबॉल एकेडमी के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लेकर खेल प्रतिभा का शानदार प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में खरसावां विधायक दशरथ गागराई तथा विशिष्ट अतिथि के रूप में समाजसेवी बासंती गागराई शामिल हुए। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर तथा फुटबॉल को किक मारकर फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया।
फाइनल मुकाबला जनात एफसी एवं खुशी एलेवेन के बीच खेला गया, जिसमें शानदार प्रदर्शन करते हुए जनात एफसी ने खुशी एलेवेन को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता जनात एफसी की टीम को खस्सी, ₹12,000 नकद राशि एवं ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया। वहीं उपविजेता रही खुशी एलेवेन की टीम को खस्सी, ₹8,000 नकद राशि एवं ट्रॉफी दी गई। तृतीय स्थान प्राप्त करने वाली कमबेग एफसी तथा चतुर्थ स्थान पर रही नाइन सुटर की टीम को खस्सी के साथ ₹4,000-₹4,000 नकद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल न केवल शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए आवश्यक हैं, बल्कि वे देश को एक मजबूत पहचान दिलाने में भी अहम भूमिका निभाते हैं। खिलाड़ी अपने परिश्रम और अनुशासन से राष्ट्र का गौरव बढ़ाते हैं और समाज में सामूहिकता व अनुशासन की भावना को मजबूत करते हैं। उन्होंने कहा कि हार से निराश होने के बजाय उससे सीख लेकर दोबारा जीतने का जज़्बा ही खेल और जीवन की सबसे बड़ी सीख है।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य रूप से विधायक दशरथ गागराई, समाजसेवी बासंती गागराई, प्रतिनिधि दुर्गा चरण पाडिया, प्रखंड अध्यक्ष बबलु गोडसरा, सिरका मुडरी, सालुका हाईबुरू, गोविंद हेंब्रम सहित आयोजन समिति के सदस्य, खिलाड़ी एवं बड़ी संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थे।

























