होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद जमशेदपुर ने किया पुलवामा के वीर शहीदों को नमन

By Goutam

Published on:

 

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

“लहराएगा तिरंगा अब सारे आसमान पर,
भारत का ही नाम होगा सबकी जुबान पर।
ले लेंगे उसकी जान या खेलेंगे अपनी जान पर
कोई जो उठाएगा आँख हिन्दुस्तान पर”।

जनसंवाद, जमशेदपुर: अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद् जमशेदपुर ने पुलवामा के वीर शहीदों को शहीद स्थल गोलमुरी में श्रद्धांजलि अर्पित की। 14 फ़रवरी 2019 को जम्मू श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर भारतीय सुरक्षा कर्मियों को ले जाने वाले सीआरपीएफ के वाहनों के काफिले पर आत्मघाती हमला किया गया था, जिसमें 45 भारतीय सैनिक वीरगति को प्राप्त हुए थे। यह हमला जम्मू और कश्मीर के पुलवामा ज़िले के अवन्तिपोरा के निकट लेथपोरा इलाके में हुआ था। उस दिन के कायराना हमले के लिए पाकिस्तान की निंदा की गई।

सभी वीर शहीदों को जिन्होंने अपने दायित्व का निर्वाह करते हुए वीरगति को प्राप्त हुए उनके लिए पूर्व सैनिक सेवा परिषद के सभी सदस्यों ने बारी- बारी श्रद्धासुमन अर्पित किए। देश न कभी झुका है और न झुकेगा, यह संकल्प सभी उपस्थित सदस्यों ने लिया। कार्यक्रम मे भारत माता की जय…भारतीय सेना जिन्दाबाद…वीर शहीद अमर रहे के नारे से वातावरण गुंजायमान रहा। कार्यक्रम का शुरुआत वीर शहीदों के सम्मान में दीप जला एवं श्रद्धा सुमन अर्पित कर हुआ।

अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद के अध्यक्ष विनय यादव ने कहा ने कि पुलवामा में हमारे सैनिकों की शहीदी व्यर्थ नहीं जानी चाहिए। उनकी शहीदी को देश हमेशा याद रखेगा। जब तक इस श्रंखला को रोका नहीं जाएगा तब तक उनकी शहीदी पूरी नहीं होगी। हमें इन्हे पहचान कर रोकने की जरुरत है। इस दौरान वीर शहीदों के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।

कार्यक्रम में संगठन के अध्यक्ष विनय यादव संस्थापक वरुण कुमार एवं अन्य प्रतिनिधियों के नेतृत्व में वरुण कुमार, विनय कुमार यादव, सुखविंदर सिंह, हरि सिंह, संतोष कुमार सिंह, विश्वजीत सावन टुडू, एम के पाठक, परमहंस यादव, धीरज सिंह, एल बी सिंह, सतीश प्रसाद, किशरी प्रसाद, देव नारायण सिंह, डीएन सिंह, अनुपम शर्मा, राम बाबू, सतीश प्रसाद, सिद्धनाथ कुमार, एस के सिंह, निरंजन शर्मा, अमोल कुमार एवं अन्य पूर्व सैनिक उपस्थित रहें।

 

---Advertisement---

Leave a Comment