सोशल संवाद/जमशेदपुर: मामले का खुलासा करते हुए जुगसलाई थाना प्रभारी ने बताया कि जुगसलाई थाना काण्ड सं0 142/22 मे चोरी गये ऑटो को रेड़म, पंचायत मुरूण्डा, थाना बहलदा, जिला मयुरभंज (उड़ीसा) में चलयमान स्थिति में देखे जानी की उन्हें गुप्त सूचना मिली। सूचना को वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए निर्देशानुसार एक छापामारी टीम का गठन कर आवश्यक कार्रवाई हेतु थाना बहलदा, जिला मयुरभंज (उड़ीसा) भेजा गया।
छापामरी टीम द्वारा ग्राम रेड़म थाना बहलदा में छापामारी कर अभियुक्त नमन मंडल, उम्र करीब 20 वर्ष, पिता बासुदेव मंडल पता रेड़म, पंचायत मुरूण्डा, थाना बहलदा, जिला मयुरभंज (उड़ीसा) स्थाई पता हल्दीपोखर, थाना कोवाली, जिला जमशेदपुर के निशानदेही पर इस काण्ड में चोरी गये टेम्पु संख्या JH05BK- 4540 को बरामद किया गया तथा अभियुक्त नमन मंडल को गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तार अभियुक्त नमन मंडल ने अपने स्वीकारोक्ति बयान में एक अन्य चोरी गये टेम्पु की चोरी में संलिप्तता की बात बताई हैं। टेम्पो संख्या JH05BC- 6430 को बीते 23 नवम्बर को राजनगर थानांर्तगत से बरामद किया जा चूका हैं। गिरफ्तार आरोपी को पुलिस अभिरक्षा में न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
छापमेारी दल में शामिल पुलिस पदाधिकारी एंव कर्मी में पु0नि0 सह थाना प्रभारी जुगसलाई थाना तरूण कुमार, ) पु0अ0नि0 कामु पासवान, पु0अ0नि0 अंकित कुमार, पु0अ0नि0 कुन्दन कुमार रवानी, आरक्षी बंशीधर दुबे, आरक्षी जिरेन कच्छप शामिल थे।