जनसंवाद डेस्क/जमशेदपुर: शीतला माता मंदिर गाड़ाबासा के द्वारा सोमवार को पूरे गाड़ाबासा, खान बगान के प्रत्येक घरों में अयोध्या राम मंदिर के अक्षत, निमंत्रण पत्र, मंदिर की तस्वीर, दीये और भगवा ध्वज बाटें गए। सभी घरों में अपील करते हुए कह कि 22 जनवरी को भगवान राम के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दिन अपने घरों में भव्य दीपावली मनाएं। यह अभियान मंदिर कमिटी के अध्यक्ष राम प्रकाश साहू, महासचिव खेमलाल साहू, संरक्षक खेमलाल चौधरी, भाजपा नेता सह समाजसेवी दिनेश कुमार और अनिल काबरा के नेतृत्व में चलाया गया।
मौके पर दिनेश कुमार ने कहा कि हिंदू धर्मावलंबी सभी सनातनी अपने घरों पर 22 जनवरी को भगवा ध्वज का पूजन करे अपने घरों पर भगवा ध्वज लगाए और संध्या बेला में दीपावली की तरह सजाएं, अपने आँगन में रंगोली से जय श्रीराम लिखे और लाइटिंग के साथ पटाखे भी जलाए। बहुत ही सौभाग्य से हम सभी के जीवन में यह दिन आया है जब हम सभी के अराध्य देव भगवान राम टेंट से निकाल कर मंदिर में स्थापित किए जा रहे है।
वहीं खेमलाल चौधरी ने कहा कि बड़े ही भाग्य से हमे यह दिन देखने को मिला है। लंबी लड़ाई के बाद राम मंदिर का मार्ग प्रशस्त हु़आ हैं। इसके लिए कई लोगो ने अपनी कुर्बानी दी है। कई लंबे समय तक जेल में रहे है। मंदिर के अध्यक्ष राम प्रकाश साहू ने बताया कि 22 जनवरी को मंदिर प्रांगण में 11 बजे से यज्ञ और हनुमान चालीसा का पाठ होगा जो 1 बजे समाप्त होगा उसके बाद प्रसाद वितरण किया जाएगा।
इस दौरान मुख्य रूप से बेद बती, सोनामुनी शांडिल्य, सविता सिंह, सविता साहू, द्रौपदी साहू, जमुना देवी, माया देवी, चंद्ररेखा देवी, सावित्री देवी, ओली चक्रवर्ती, प्रेमु यादव, रवि दुबे, अजय, कांता देवांगन, संदीप साहू, गौरव यादव, सन्नी देवांगन, छोटू, अमित, पप्पू कलवार आदि काफी संख्या में रामभक्त और मंदिर कमिटी के सदस्यगण उपस्थित थे।