जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत गम्हरिया प्रखंड भाग–02 के बालिपोसी फुटबॉल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी मुस्कान स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में तीन दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में कुल 32 टीमों ने भाग लेकर खेल कौशल और खेल भावना का शानदार प्रदर्शन किया।
फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल व समापन समारोह में बतौर मुख्य अतिथि खरसावां विधायक दशरथ गागराई शामिल हुए। आयोजन समिति की ओर से अतिथियों का माला पहनाकर पारंपरिक स्वागत किया गया। इसके पश्चात विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर एवं उनका उत्साहवर्धन करते हुए फाइनल मुकाबले का विधिवत उद्घाटन किया।
फाइनल मुकाबला राज स्पोर्टिंग एवं साहिल एफसी के बीच खेला गया, जिसमें राज स्पोर्टिंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए साहिल एफसी को पराजित कर प्रतियोगिता का खिताब अपने नाम किया। विजेता टीम राज स्पोर्टिंग को 55 हजार रुपये, उपविजेता साहिल एफसी को 40 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त बैड मंकी टीम को 20 हजार रुपये, चतुर्थ स्थान पर रही गोलु स्पोर्टिंग को 20 हजार रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किए गए। वहीं पंचम से आठवें स्थान तक की टीमों को 10–10 हजार रुपये नगद पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर विधायक दशरथ गागराई ने खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल केवल मनोरंजन का साधन नहीं, बल्कि कला, अनुशासन और कड़ी मेहनत का संगम है। खेल में शारीरिक कौशल के साथ रणनीति, रचनात्मकता और सौंदर्य भी शामिल होता है। उन्होंने कहा कि किसी भी खेल में सफलता प्राप्त करने के लिए निरंतर अभ्यास, अनुशासन और दृढ़ संकल्प आवश्यक है, जो खिलाड़ियों को आगे बढ़ने की प्रेरणा देता है।
कार्यक्रम के दौरान झामुमो प्रखंड अध्यक्ष प्रकाश महतो, विजय महतो, मनसा टुडू, रामू त्रिपाठी, ग्राम प्रधान मो. हुसैन, बासिर, खालिद रिजजु सहित झामुमो कार्यकर्ता, खेल प्रेमी एवं बड़ी संख्या में ग्रामीण उपस्थित रहे। आयोजन को लेकर क्षेत्र में उत्साह और खेल भावना का माहौल देखने को मिला।
















