होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

5_5_11zon
4_4_11zon
3_3_11zon
2_2_11zon
1_1_11zon
previous arrow
next arrow

 

श्री टाटानगर गौशाला के बहु प्रतीक्षित मार्केट कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन समारोह संपन्न

By Goutam

Published on:

 

टाटानगर गौशाला

---Advertisement---

7_7_11zon
8_8_11zon
9_9_11zon
11_11_11zon
6_6_11zon
1000_1_11zon
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, जमशेदपुर: शुक्रवार को प्रातः 8:30 बजे से श्री टाटा नगर गौशाला मार्केट कॉम्प्लेक्स का भूमि पूजन का शुभारंभ हुआ जो लगभग 11:00 बजे तक संपूर्ण हुआ। भूमि पूजन महेश गोयल महासचिव श्री टाटानगर गौशाला सपत्नी सुजाता गोयल के द्वारा विद्वान पंडित मनोज शर्मा (गुरुजी) ने संपन्न कराया।

श्री टाटानगर गौशाला को आत्मनिर्भर करने के लिए पूर्व में देखा गया स्वप्न आज मूर्त रूप लेता प्रतीत हो रहा है। इस बृहत परिसर के निर्माण से जुगसलाई एवं आसपास के सुदूरवर्ती क्षेत्र के निवासियों को खरीदारी में लाभ होगा एवं व्यापार भी बढ़ेगा ।आने वाले समय में जुगसलाई क्षेत्र के विकास में चार चांद लगेगा एवम यह क्षेत्र भी बिस्टूपूर, साकची की तरह जमशेदपुर के गौरव में शामिल हो जायेगा।

इस मार्केट कंपलेक्स से होने वाली आय का उपयोग विशुद्ध रूप से गौ माता की सेवा के लिए किया जाएगा। श्री टाटानगर गौशाला मार्केट कंपलेक्स के निर्माण में मुख्य रूप से संयोजक दीनदयाल कावटिया एवं राजकुमार  अग्रवाल (भवानी शंकर अगरबत्ती) एवं उनकी टीम तथा श्री टाटानगर गौशाला कमेटी के सदस्य प्रयासरत हैं।

मुख्य रूप से गौशाला के अध्यक्ष कैलाश सरायवाला की हार्दिक इच्छा है की उनके इस कार्यकाल में मार्केट कॉम्प्लेक्स का निर्माण हो जाए। इसके लिए उनका प्रयास गौशाला के इतिहास में स्वर्ण अक्षर में लिखा जायेगा।

इस कार्यक्रम में दिलीप गोयल, राम अवतार अग्रवाल (स्टील सिटी), कैलाश सरायवाला, दीनदयाल कावटिया, कैलाश चंद्र अग्रवाल, दीपक रामुका, अरुण अग्रवाल, राजेश हरनाथका, पवन कुमार काबरा, राजेश जैसुका, राजकुमार अग्रवाल (भवानी शंकर अगरबत्ती) गोविंद भारद्वाज, मनोज पुरिया, राजेश सिंगसिया, संदीप जैन, अनिल अग्रवाल (मोंटी), विमल अग्रवाल (बालाजी कार्ड) पंकज पाड़िया, कमल लड्ढा, पुरुषोत्तम अग्रवाल (शारदा एजेंसीज), रमेश सिंघानिया, उत्तम नरेड़ी, जुगल किशोर कावटिया, एवं विकास अग्रवाल उपस्थित थे।

 

---Advertisement---