होम 

राज्य

नौकरी

राजनीति

देश दुनिया

योजना

खेल समाचार

टेक

जमशेदपुर

धर्म-समाज  

वेब स्टोरी 

---Advertisement---

Resized Sharma Furniture Banner 1-01-01
Resized Sharma Furniture Banner 2-02
previous arrow
next arrow
03 (29)
04
previous arrow
next arrow

 

खरसावां के बुरुसाई में संपन्न हुई दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता, विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने विजेता टीम को किया पुरस्कृत

By Goutam

Published on:

 

---Advertisement---

02 (50)
01 (48)
previous arrow
next arrow

जनसंवाद, खरसावां (उमाकांत कर): खरसावां प्रखंड क्षेत्र के बुरुसाई फुटबॉल मैदान में प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जय मां आकर्षिणी हिल टॉप बुरुसाई के तत्वाधान में दो दिवसीय फुटबॉल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में कुल 40 टीमों ने भाग लिया।

NSU

फुटबॉल प्रतियोगिता के फाइनल एवं समापन समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो खरसावां प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, झामुमो नेता राजेश दलबेहरा व ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप सिंह देव उपस्थित रहे। अतिथियों ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त कर व फुटबॉल को किक मारकर फाइनल खेल का उद्घाटन किया।

फाइनल मुकाबला यश एफसी और गेलियालोहर के बीच खेला गया, जिसमें यश एफसी ने टॉस के द्वारा जीत हासिल की। विजेता टीम यश एफसी को 26 हजार रुपये, उपविजेता गेलियालोहर टीम को 18 हजार रुपये, तृतीय स्थान प्राप्त आउरी सांगो मिसेत टीम को 11 हजार रुपये तथा चतुर्थ से छठवां स्थान प्राप्त टीमों को 7-7 हजार रुपये का नगद पुरस्कार प्रदान किया गया।

मुख्य अतिथि अर्जुन उर्फ नायडू गोप ने कहा कि फुटबॉल खेलने से शरीर स्वस्थ रहता है क्योंकि यह एक उच्च-तीव्रता वाली गतिविधि है जो हृदय स्वास्थ्य, मांसपेशियों की मजबूती, सहनशक्ति और चपलता बढ़ाने में मदद करती है। उन्होंने कहा कि झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के नेतृत्व में राज्य में खिलाड़ियों के विकास और रोजगार सुनिश्चित करने के लिए विशेष प्रयास किए जा रहे हैं।

समापन समारोह में मुख्य रूप से विधायक प्रतिनिधि अर्जुन उर्फ नायडू गोप, झामुमो प्रखंड अध्यक्ष अरूण जामुदा, ग्राम प्रधान प्रवीण प्रताप सिंह देव, झामुमो नेता राजेश दलबेहरा, राजेन करमा, मोहनलाल हेंब्रम, चूड़ी सुंडी, राजरतन जोंको, संजय सुंडी, छोटे चकिया आदि उपस्थित रहे।

 

---Advertisement--- 

 

Leave a Comment