जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट-उमाकांत कर): झारखंड गौरव एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित राजकीय छऊ नृत्यकला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक ने शनिवार को चक्रधरपुर के विधायक सह छऊ कलाकार सुखराम उरांव से मुलाकात की।
इस मुलाकात के दौरान गुरु तपन कुमार पटनायक को विधायक द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान छऊ नृत्य कला के विकास हेतु विस्तृत विचार विमर्श किया गया ।
Read More
बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय रांची के द्वारा सी पी राधा कृष्णन के कर कमलों से गुरु तपन कुमार पटनायक को छऊ के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु सम्मानित किया गया था। चक्रधरपुर के विधायक ने गुरु तपन कुमार पटनायक के छऊ के प्रति समर्पण एवं उनकी निष्ठा की प्रशंसा की। गुरु तपन कुमार पटनायक ने भी विधायक द्वारा छऊ के विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य की सराहना की।