चक्रधरपुर विधायक सुखराम उरांव ने छऊ नृत्यकला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक को किया सम्मानित

Follow Us

जनसंवाद डेस्क/खरसावां (रिपोर्ट-उमाकांत कर): झारखंड गौरव एवं संगीत नाटक अकादमी पुरस्कार से सम्मानित राजकीय छऊ नृत्यकला केंद्र के पूर्व निदेशक तपन कुमार पटनायक ने शनिवार को चक्रधरपुर के विधायक सह छऊ कलाकार सुखराम उरांव से मुलाकात की।

इस मुलाकात के दौरान गुरु तपन कुमार पटनायक को विधायक द्वारा स्वागत किया गया। इस दौरान छऊ नृत्य कला के विकास हेतु  विस्तृत विचार विमर्श किया गया ।

बता दें कि कृषि विश्वविद्यालय रांची के द्वारा सी पी राधा कृष्णन के कर कमलों से गुरु तपन कुमार पटनायक को छऊ के क्षेत्र में उनके महत्वपूर्ण योगदान हेतु सम्मानित किया गया था। चक्रधरपुर के विधायक ने गुरु तपन कुमार पटनायक के छऊ के प्रति समर्पण एवं उनकी निष्ठा की प्रशंसा  की। गुरु तपन कुमार पटनायक ने भी विधायक द्वारा छऊ के विकास के क्षेत्र में किए गए कार्य की सराहना की।

Related News
Advertisement